Monday, December 23, 2024
HomeNewsटी20 में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर दर्ज की दूसरी जीत

टी20 में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर दर्ज की दूसरी जीत

हजिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पहले टी-20 मैच में 4 विकेट से हराकर तीन मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में मेजबान टीम ने रोमांचक रन चेज में आखिरी गेंद पर मैच जीता। जिम्बाब्वे की यह टी-20 में अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र दूसरी ही जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए। उनकी आधी टीम 58 के स्कोर पर पवेलियन में थी।

हालांकि इसके बाद करीम जनत (54) और मोहम्मद नबी (44) ने 79 रनों की पार्टनरशिप की। जवाब में जिम्बाब्वे ने 6 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया। जिम्बाब्वे की जीत के हीरो ब्रायन बेनेट रहे जिन्होंने 49 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डिओन मेयर्स ने 32 रनों का योगदान दिया। आखिरी 36 गेंदों पर टीम को 57 रनों की दरकार थी। नवीन उल हक ने 15वें ओवर में 13 गेंदें डाली जिसमें उन्होंने कुल 19 रन खर्च किए। यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। जिम्बाब्वे ने 18वें ओवर में 4, 19वें ओवर में 10 और 20वें ओवर में 11 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments