11 जिलों में लाड़ली बहनाओं का ‘आभार और उपहार’ कार्यक्रम
रक्षाबंधन-सावन थीम पर प्रदेश भर में लाड़ली बहना आभार और उपहार उत्सव मनाया जा रहा है। आज 11 जिलों में मुख्यमंत्री वर्चुअली रूप से शामिल होकर बहनों के साथ उत्सव मना रहे हैं। यह कार्यक्रम 17 अगस्त तक अलग-अलग जिलों में आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर झूले डाले जाएंगे। साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहनों को रक्षा बंधन केपूर्व इस पावन पर्व पर हर बहन के खाते में ढाई सौ रुपए राखी शगुन के देने और 450 रुपए में सस्ते रसोई गैस रिफिल लगातार देने की सौगात दी है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि चुनाव के समय हमने जो-जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे। लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर और रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 1250 रुपए के अतिरिक्त कुल ढाई सौ रुपए अर्थात कुल पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को उपहार संदेश और आभार पाती दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहान यादव के मुख्य आतिथ्य में रक्षाबंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एक अगस्त को मुख्यमंत्री ने सतना में प्रदेश स्तरीय आभार सह उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि बहनों के आंगन में खुशिया बिखरी रहे, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बना रहे। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार निरंबर अपने कर्त्तव्य का पालन करती रहेगी। शाम चार बजे सिंगरौली में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रक्षाबंधन और सावन उत्सव थीम पर केन्द्रित यह कार्यक्रम चयनित जिलों में हो रहा है।
तीन अगस्त को दमोह और नरसिंहपुर में कार्यक्रम
तीन अगस्त को दमोह और नरसिंहपुर, पांच अगस्त को बालाघाट, मंडला और बैतूल, दस अगस्त को श्योपुर, टीकमगढ़ और 17 अगस्त को अनूपपुर और डिंडौरी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विभिन्न जिलों में मंत्रीगण एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।