लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार
शेयर बाजार ने आज यानी 23 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,881 और निफ्टी ने 25,925 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 25,850 पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी है।
आज एशियाई बाजारों में तेजी
एशियाई बाजार में आज तेजी है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.63% और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी 0.72% बढ़त है। कोरिया के कोस्पी में 0.17% की तेजी है। 20 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.09% बढ़कर 42,063 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.36% गिरकर 17,948 और एस&पी 500 0.19% गिरकर 5,702 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,694 का और निफ्टी ने 25,849 का नया ऑलटाइम हाई बनाया था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1359 अंक की तेजी के साथ 84,544 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में 375 अंक की तेजी रही, यह 25,790 पर बंद हुआ था।
रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 83.46 प्रति डॉलर पर
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में छह पैसे मजबूत होकर 83.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और प्रमुख विदेशी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भारतीय मुद्रा की बढ़त सीमित हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 83.49 प्रति डॉलर पर लुढ़क गया। हालांकि, फिर वापसी करता हुआ 84.46 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद स्तर से छह पैसे की बढ़त दर्शाता है।