Sunday, December 22, 2024
HomeNewsपाक ने दूसरे वनडे में द. अफ्रीका को 81 रनों से दी...

पाक ने दूसरे वनडे में द. अफ्रीका को 81 रनों से दी मात

3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मुकाबले में 81 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। पाकिस्तान ने पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के साथ ही पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में बेस्ट एशियाई टीम का तमगा हासिल कर लिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 329 रन पर ऑलआउट हुई। इस दौरान मोहम्मद रिजवान (73) और बाबर आजम (80) ने अर्धशतक जड़े, वहीं कामरान गुलाम ने 6ठे नंबर पर आकर 32 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेल अहम रोल अदा किया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने कुल 7 विकेट लेकर 43.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 248 रनों पर ढेर कर दिया। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की पारी खेल अकेले लड़ाई लड़ी, मगर वह टीम को जीत के नजदीक तक नहीं ले जा पाए। पाक की ओर से शाहीन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं नसीम ने 3 और अबरार अहमद ने 1 विकेट लिया। साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान तीसरा वनडे 22 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाना है। इस मुकाबले को भी अपने नाम कर मेहमानों की नजरें सूपड़ा साफ करने पर होगी।

द. अफ्रीका में 3 वनडे सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी पाक
सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के साथ ही पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में बेस्ट एशियाई टीम का तमगा हासिल कर लिया है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान साउथ अफ्रीका में तीन वनडे सीरीज जीतने वाली पहली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर इससे पहले 2013 और 2021 में वनडे सीरीज जीती थी। वहीं बात भारत की करें, तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में अभी तक सिर्फ दो ही बार वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में कामयाब रही है। पिछले साल दिसंबर 2023 में सीरीज जीतने से पहले टीम इंडिया ने 2017 में भी मेजबानों को 5-1 से धूल चटाई थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर ने 22 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया
पाकिस्तान के बाबर आजम ने दूसरे वनडे में 95 गेंद में 73 रन की पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर ने 22 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया है। पाकिस्तान बाबर ने वनडे में अपना 33वां अर्धशतक लगाया। बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 30 अगस्त 2023 को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ लगाया था। उन्होंने 131 गेंदों पर 151 रन बनाए थे। बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी की। बाबर ने वनडे में 56.77 की औसत से 5,905 रन बना लिए हैं। 33 अर्धशतकों के अलावा उनके नाम 19 शतक भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 मैचों में बाबर ने 60.81 की औसत से 669 रन बनाए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पांचवां अर्धशतक लगाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments