Monday, December 23, 2024
HomeSportतीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने बढ़त बनाने की चुनौती

तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने बढ़त बनाने की चुनौती

सेंचुरियन। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले तीसरे टी20 मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा जो पिछले मैच में पूरी तरह नाकाम रहे थे। यह मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में रात 8:30 बजे शुरू होगा। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। पहले मैच में भारत ने 61 रन और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल की। अब भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। भारतीय शीर्षक्रम में अभिषेक शर्मा लगातार नाकाम रहे हैं।

संजू सैमसन के साथ पारी की शुरूआत करने तिलक वर्मा को उतारा जा सकता है जिससे रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं। सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पंड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिये 45 गेंदें खेल डाली। सैमसन को पिछले मैच की नाकामी भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डरबन में दूसरे मैच में 41 रन दे डाले और एक ही विकेट मिला। उन्हें भी अपन् प्रदर्शन में सुधार करना होगा अन्यथा यश दयाल या विशाख विजयकुमार को मौका मिल सकता है। पिछले मैच में पांच विकेट लेने वाले वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है। वे इस प्रवाह को कायम रखना चाहेंगे। वहीं एडेन मारक्रम की अगुआई में साउथ अफ्रीका की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। कप्तान माक्ररम, डेविड मिलर और हेनरिच क्लासेन अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाये हैं। स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments