Monday, December 23, 2024
HomeNewsइंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में जीता टेस्ट मैच, 12.4 ओवर में चेज...

इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में जीता टेस्ट मैच, 12.4 ओवर में चेज किये 104 रन

न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से दी शिकस्त

इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। ये वही न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने घर में घुसकर भारत को 3-0 से हराया था। बैजबॉल क्रिकेट यहां भी देखने को मिली और इंग्लैंड ने एक विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। इंग्लैंड की टीम को 104 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे 2 विकेट खोकर इंग्लिश टीम ने 12.4 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने सबसे कम ओवरों में टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज किया है। इस मैच में इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्र्र्से ने 10 विकेट निकाले और हैरी ब्रूक ने तूफानी शतकीय पारी खेली।

काइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे, जबकि इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 499 रन बना दिए थे, जिसमें हैरी ब्रूक की 171 रनों की पारी शामिल थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 254 रन बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड केन विलियमसन के अर्धशतक के बाद डेरिल मिचेल की 84 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त लेने में सफल रहा था।

हालांकि, लक्ष्य इतना बड़ा नहीं था और न्यूजीलैंड के गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर सके। इस तरह इंग्लैंड को 104 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मैच के चौथे दिन के दूसरे ही सेशन में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बेन डकेट ने 18 गेंद पर 27 रन, जेकब बेथेल ने 37 गेंद पर नाबाद 50 रन और जो रूट 15 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया। ब्राइडन कार्से ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले कार्से ने दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके। इस तरह कार्से मैच में कुल 10 विकेट लेने में सफल रहे। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेलने वाले कार्से ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

100 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज जीत
100 रनों से ज्यादा का लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे तेज जीत है। इससे पहले इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने 109 रनों का टारगेट 18.4 ओवर में हासिल किया था। वहीं, वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 1995 में 126 रनों का टारगेट चेज किया था। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 102 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में हासिल किया था। साउथ अफ्रीका ने हैमिल्टन में 101 रनों के लक्ष्य को 19.5 ओवर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया हुआ है। ये विश्व रिकॉर्ड खास इसलिए भी है, क्योंकि इंग्लैंड का रन रेट इस पारी में 8.21 का रहा है, जो 100 प्लस की रन चेज में ससे ज्यादा है। इससे पहले 1983 में वेस्टइंडीज ने 6.82 के रन रेट से भारत के खिलाफ किंगस्टन में 100 रनों से ज्यादा लक्ष्य हासिल किया था।

रूट ने चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ा
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। रूट ने टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। अपना 150वां टेस्ट खेलने वाले रूट ने अपनी टीम की जीत में योगदान दिया और वह 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। रूट भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सभी से आगे निकल गए हैं। रूट के अब टेस्ट की चौथी पारी में 1630 रन हो गए हैं, जबकि सचिन ने अपने करियर में इस दौरान 1625 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टियर कुक हैं और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने चौथी पारी में कुल एक समान 1611 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 1580 रन बनाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments