Monday, December 23, 2024
HomeNewsअगले मुकाबले में बेंगलुरु टेस्ट की गलतियों को नहीं दोहराएगा भारत

अगले मुकाबले में बेंगलुरु टेस्ट की गलतियों को नहीं दोहराएगा भारत

पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।
पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 46 रन बनाए थे। इसके बाद कीवी टीम ने 402 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और 462 रन ठोक दिए थे। इसके बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया।

जवाब में कीवी टीम ने 2 विकेट गंवाकर ही मैच जीत लिया। पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में साफ कहा है कि वो उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे, जो बेंगलुरु टेस्ट में हुई हैं। हिटमैन ने कहा कि वो अगला टेस्ट जीतने के लिए खास प्लान तैयार कर रहे हैं। बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में कप्तान रोहित से सबसे बड़ी गलती टॉस के समय हुई थी। जिसकी सजा भारतीय टीम को भुगतनी पड़ी है। कप्तान रोहित की दो गलतियों के बाद भारतीय बल्लेबाजों को चाहिए था कि उन्हें क्रीज पर डटकर मुश्किल हालात का सामना करना था। उन्हें यहां कुछ अच्छी बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना था। मगर एक-एक कर भारतीय बल्लेबाज आते और जाते रहे। पूरी टीम पहली पारी में 46 रनों पर ही सिमट गई। पांच खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल सके, जिनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन शामिल रहे।

पिच को सही से पढ़ नहीं सके थे कप्तान रोहित
कप्तान रोहित ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस गलती को लेकर फैन्स से माफी भी मांगी थी। रोहित शर्मा ने कहा कि उनसे पिच को पढ़ने में बड़ी गलती हो गई है। वो पिच को सही से पढ़ नहीं सके रोहित ने कहा था, हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं थी। हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह (पिच) अपना रुख बदलेगी. जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही क्रिटिकल होता है। इसके बाद विकेट (पिच) जमने लगता है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है।

भारत को फील्डिंग पर भी देना होगा ध्यान
बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने नैया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़। पहली पारी में केएल राहुल ने एक ऐसा आसान कैच छोड़ा था, जिसे देखकर फैन्स ने भी अपना सिर पकड़ लिया था। यह कैच स्लिप में आया था। केएल राहुल ने कैच लेना तो दूर, उन्होंने तो कोशिश भी नहीं की। बल्कि राहुल ने गेंद से बचाने के लिए खुद को अलग तक हटा लिया था। पहली और दूसरी दोनों पारियों में भारतीय फील्डर्स ने कुछ बाय के एक्स्ट्रा रन भी लुटाए। अगर यह कैच लिया जाता और रन बचाए जाते तो काफी दबाव बनाया जा सकता था।

गेंदबाजों को भी दिखाना होगा दम
जिस तरह से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दम दिखाया था, वहीं भारतीय बॉलर भी दिखाएंगे। इससे कीवी टीम को कम स्कोर पर रोक देंगे। मगर यहां भी फैन्स को गेंदबाजों ने निराश ही किया. कोई भी गेंदबाज कीवी टीम को रोकने में सफल नहीं हो सका और न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बनाकर मैच पर शिकंजा कस लिया था।

भारतीय टीम को खली एक और तेज गेंदबाज की कमी
रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग-11 में तीसरे यानी एक्स्ट्रा स्पिनर कुलदीप यादव को शामिल कर लिया। जबकि इस पिच पर दो ही स्पिनर काफी थे। उन्हें इस पिच पर तीन तेज गेंदबाज उतारने थे, लेकिन उन्होंने 2 ही उतारे। कुलदीप ने पहली पारी में 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए दोनों पारियों में मिलाकर कुल 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने ही लिए। इस तरह समझ सकते हैं कि मैच में भारतीय टीम को एक तेज गेंदबाज की कमी खली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments