बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उन्हें हाल ही में कल्यानारामन फैमिली की तरफ से नवरात्रि सेलेब्रेशन के एक इवेंट देखा गया, जहां से उनका वीडियो सामने आया। इस दौरान कैटरीना ने लाल बांधनी साड़ी कैरी किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, कैट के इस वीडियो में कुछ ऐसा भी देखने को मिला, जिससे फैंस को कैटरीना के हेल्थ की चिंता होने लगी है।
वीडियो में कैटरीना कैफ के एक हाथ पर काला पैच स्पॉट किया गया है। इस पैच को देखने के बाद फैंस को कैटरीना कैफ की तबीयत की चिंता होने लगी है। काला पैच देखकर फैंस ने कैट की तबीयत का हाल पूछना शुरू कर दिया। वहीं एक यूजर ने कमेंट पर लिखा कि क्या कैटरीना कैफ के हाथ पर ये डायबिटीज पैच लगा है? इस पर एक शख्स ने रिप्लाई करते हुए लिखा, हां यह सुगर मॉनिटर करने वावी मशीन है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, आशा करती हूं कि कैट जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। कैटरीना कैफ या उनकी टीम की तरफ से अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यूजर्स ने इस वीडियो से अंदाजा लगा लिया है कि कैटरीना कैफ के हाथ पर लगा काला पैच डायबिटीज से जुड़ा ही है। कैटरीना कैफ के काम के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इसमें कैटरीना के साथ आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ सकती हैं। इसके अलावा कैटरीना को आखिरी बार ‘मैरी क्रिसमस’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ विजय सेतुपति नजर आए थे।