Monday, December 23, 2024
HomeNewsगाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 का इतिहास दोहराने उतरेगी टीम...

गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 का इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया

बीजीटी: ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट कल सुबह 5: 50 बजे से खेला जाएगा

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024 का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। अभी 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए डे नाइट टेस्ट में भारत को 10 विकेट से पटखनी दी। भारतीय टीम ने 2021 में ब्रिस्बेन में गाबा का घमंड तोड़ा था। 32 साल बाद किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन में टेस्ट मैच हराया था। ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की जादुई पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था। इस बार भी टीम इंडिया इतिहास दोहराना चाहेगी।

टीम इंडिया की लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में सीधे एंट्री करनी है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में 4-1 या 3-1 के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन फिलहाल ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। अगर ये टेस्ट बारिश में धुल जाता है तो फिर भारतीय टीम के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह और कठिन हो जाएगी। इस मैच में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की गुंजाइश कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मैच में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे।

शुभमन गिल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत और नंबर-6 रोहित होंगे। तीसरे मैच से पहले खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में इसी ऑर्डर में बैटिंग की थी। बतौर स्पिनर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हो सकती है। सुंदर और अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा भी विकल्प हैं। वहीं, दूसरे ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी होंगे, जो बैट से लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पहले 2 पेसर्स होंगे। तीसरे पेसर के लिए बॉलिंग ऑलराउंडर हर्षित राणा ने और आकाश दीप के बीच जंग होगी। ब्रिस्बेन में मौजूदा स्क्वॉड के ऋषभ पंत, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर फिफ्टी लगा चुके हैं। सुंदर के नाम यहां एक मैच की दो पारियों में 84 रन हैं। सुंदर के होने से टीम को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन का भी ऑप्शन मिलेगा और भारत की बल्लेबाजी में भी गहराई रहेगी।

हेड टू हेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है, पांच बार ऑस्ट्रेलिया जीता और एक भिड़ंत ड्रॉ पर छूटी थी। गाबा स्टेडियम में अब तक कुल 68 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 27 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर ब्रिस्बेन में 327 रन है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार हैं...
भारत (संभावित): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप/हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments