सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें
पहले दो मैच में आसान जीत से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मंगलवार को होने वाले अपने अंतिम मैच में नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। दोनों टीमें महिला टी-20 इंटरनेशनल में पहली बार भिड़ेंगी। यह मैच रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से और दूसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रन से हराया था। नेपाल अपने पहले मैच में अमीरात को हराने में सफल रहा था लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाना तय लग रहा है जबकि पाकिस्तान ने पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करके अपने रन रेट में काफी सुधार किया है। इंदु बर्मा की अगुआई वाली नेपाल की टीम ने अमीरात के खिलाफ जीत से अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पाकिस्तान के सामने उसकी एक नहीं चली। अब उसकी टीम भारत की चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ होगी और अगर उसे भारतीय टीम को परेशानी में डालना है तो उसकी खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठप्रदर्शन करना होगा। नेपाल की समझना खड़का टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने दो मैचों में 76 रन बनाए हैं, जिसमें यूएई के खिलाफ उनकी 72 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है।
विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी भारतीय महिला टीम
भारतीय टीम अन्य टीमों की स्थिति पर गौर करने के बजाय अपने विजय अभियान को जारी रखने पर ध्यान देगी। भारत ने लगाातर दो मैच जीत हैं। उसने अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे वह जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी जबकि अमीरात के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने अर्धशतक जड़े थे। हरमनप्रीत ने 47 गेंद पर 66 रन बनाकर सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। जहां तक भारतीय गेंदबाजी का सवाल है तो रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। यहां तक कि पिछले मैच में चोटिल आॅफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल की जगह टीम में शामिल की गई तनुजा कंवर ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और चार ओवर में केवल 14 रन दिए और एक विकेट भी लिया।
2018 में नेपाल को मिला टी-20 का दर्जा
आईसीसी ने 2018 में टी-20 खेलने वाली सभी विमेंस टीम को इंटरनेशनल टी-20 का स्टेटस दे दिया। जिसके बाद नेपाल विमेंस टीम को भी टी-20 का स्टेटस मिला। टीम ने 12 जनवरी 2019 को चीन के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला। इस कारण 2018 से पहले हुए उनके किसी भी टी-20 मैच को इंटरनेशनल मैच में नहीं गिना जाता। जिसमें 2016 एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच भी शामिल है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, तनुजा कंवर, सजना सजीवन।
नेपाल: इंदु बर्मा (कप्तान), काजोल श्रेष्ठ, रूबीना छेत्री, सबनम राय, सीता राणा मगर, राजमती ऐरी, पूजा महतो, बिंदू रावल, रोमा थापा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, कबिता कुंवर, डॉली भट्टा, कृतिका मरासिनी, समझाना खड़का।