Monday, December 23, 2024
HomeSportभारत बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

भारत बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को ग्रुप सी के अपने दूसरे मुकाबले में फिलीपींस को 3-2 से हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत का सामना अब मेजबान इंडोनेशिया से होगा जिससे ग्रुप विजेता तय होगा। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में वियतनाम को 5-0 से हराया था। उसने अपने लाइन अप में दो बदलाव किये और लड़कों के एकल में प्रणय शेटिगर की जगह रौनक चौहान को शामिल किया जबकि बालिका युगल में श्रावणी वालेकर के साथ के वेन्नाला की जोड़ी बनायी।

सीनियर राष्ट्रीय महिला एकल फाइनल में पहुंचने वाली तन्वी शर्मा ने फुंटेस्पिना क्रिस्टेल रेई पर 21-9, 21-17 की जीत से शुरूआत की। लेकिन रौनक इस लय को जारी नहीं रख सके और जमाल रहमत पंडी ने उन्हें 15-21, 21-18, 21-12 से पराजित किया। वेन्नाला और श्रावणी की जोड़ी ने फिर हर्नांडिज आंद्रिया और पेसियस लिबाटन की जोड़ी को 39 मिनट में 23-21, 21झ्र11 से मात देकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया। अर्श मोहम्मद और शंकर सरवत ने फिर लड़कों के युगल में क्रिस्टियन डोरेगा और जॉन लांजा पर 21-16, 21-14 की जीत हासिल की लेकिन भार्गव राम एरिगेला और वेन्नाला की जोड़ी को अंतिम मैच में 8-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया ने भी अपने दो ग्रुप मैच में फिलीपींस को 5-0 और वियतनाम को 4-1 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments