Monday, December 23, 2024
HomeNewsभारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर

टी-20 वर्ल्ड कप: सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए जीत जरुरी

भारतीय महिला टीम का टी20 विश्व कप में रविवार को सामना कई बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। दर्ज करनी होगी। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो की तरह होगा जिसमें उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाये रखने के लिए बड़ी जीत हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के साथ अभियान की शुरूआत की थी, लेकिन उसने अगले दो मैच जीते जिससे नॉकआउट दौर में पहुंचने की संभावना प्रबल कर ली थी। वहीं न्यूजीलैंड ने अब श्रीलंका को हराकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

अब भारत को किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराना ही होगा, नहीं तो फिर उन्हें अन्य टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि, भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली फील्डिंग के दौरान पैर में चोट लगा बैठी और तेज गेंदबाज टायला व्लाएमिंक के कंधे की हड्डी खिसक गई उनका शनिवार को स्कैन कराया जाएगा और रविवार के मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल है। हीली अगर नहीं खेलती हैं तो ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान, विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज तलाशना होगा। बेथ मूनी विकेटकीपिंग कर सकती हैं, जबकि उपकप्तान ताहलिया मैकग्रा को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप स्कोरर हैं। हरमनप्रीत पिछले मैच में नाबाद 52 रन बनाई थीं। बॉलिंग में अरुंधति रेड्डी टॉप पर हैं। स्मृति मंधाना ने भी पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। लेकिन न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। टीम को आज जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में अपनी टॉप क्लास परफॉर्मेंस देनी होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 98 रन बनाए हैं। मेगन शट ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट: भारत का यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बॉलिंग-फ्रेंडली है। इस स्टेडियम में अब तक 18 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन होने के साथ-साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम ने 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टी-20 क्रिकेट और वर्ल्ड कप दोनों में भारत पर हावी रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 6 मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में भारत पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 7 और ऑस्ट्रेलिया को 25 मैचों में जीत मिली, जबकि 1 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा। इसमें 3 नॉकआउट (2010 सेमीफाइनल, 2020 फाइनल और 2023 सेमीफाइनल) मुकाबले शामिल हैं। ऐसे में भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, डायलान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, साजना सजीवन ।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान ), डार्सी ब्राउन, एश गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, टायला व्लाएमिंग, जॉर्जिया वेयरहैम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments