Monday, December 23, 2024
HomeNewsटीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट जीता बांग्लादेश को 280 रन से हराया

टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट जीता बांग्लादेश को 280 रन से हराया

अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए, 3 इंडियन बैटर्स ने ठोकी सेंचुरी

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 280 रन से जीत लिया है। भारतीय टीम ने रविवार को 515 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट कर दिया। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। उन्होंने 6 विकेट झटके। साथ ही पहली पारी में 113 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो (82 रन) ने अर्धशतक जमाया।

बांग्लादेशी टीम ने 158/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। शांतो 82 और शाकिब 25 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की और बांग्लादेश को 515 रन का टारगेट दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।
बांग्लादेश के खिलाफ नया रिकॉर्ड
किसी भी टीम के खिलाफ भारत ने पहली बार लगातार छह टेस्ट मैच जीते हैं। सीरीज का अगला मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारत ने अपने होम सीजन की जोरदार शुरूआत भी की है। इस श्रृंखला के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इसके बाद आॅस्ट्रेलिया दौरा होगा, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीम के बीच एकबार फिर प्रतिष्ठा की लड़ाई देखने को मिलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिहाज से ये दौरा भारत के लिए बेहद अहम होगा।
634 दिन बाद ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी
साल 2022 में इसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के पांच दिन बाद कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए टेस्ट में टीम इंडिया के ‘एक्स फैक्टर’ पंत की अनुपस्थिति में बीसीसीआई ने विकेटकीपर के तौर पर चार विकल्प आजमाएं, लेकिन कोई भी वो ‘एक्स फैक्टर’ टीम में नहीं जोड़ सका जो पंत में था। उन चारों विकल्पों ने कुल 22 इनिंग्स में सिर्फ 33.44 के एवरेज से रन बनाए और सिर्फ तीन बार ही 50 रन के मार्क को पार कर पाए। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 128 गेंद पर 13 फोर और चार सिक्स की मदद से 109 रन बनाए।

अश्विन की फिरकी चली
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने पिच से पेसर्स को मदद नहीं मिलते देख तीसरे दिन के आखिरी सेशन में तेजी से रन बटोरने का फैसला किया। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ने रन बटोरे। जसप्रीत बुमराह ने जाकिर को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद अटैक पर अश्विन आ गए और उन्होंने तीन विकेट निकाल लिए और आज चौथे दिन भी तीन शिकार किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments