Monday, December 23, 2024
HomeSportटी20 में भारतीय युवा ब्रिगेड विराट व रोहित के बिना करेगी नई...

टी20 में भारतीय युवा ब्रिगेड विराट व रोहित के बिना करेगी नई शुरुआत

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला आज शाम 4.30 बजे से

हरारे। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना की भारतीय युवा ब्रिगेड जिम्बाब्वे के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही
पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में उतरेगी तो इस प्रारूप में यह भारतीय क्रिकेट के नये दौर का सूत्रपात भी होगा। यह मैच
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुशार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। भारत में टी20 विश्व कप की जीत के सतत
जारी जश्न के बीच शुभमन गिल की कप्तानी वाली आईपीएल सितारों से सजी यह युवा टीम जीत का अपना सिलसिला शुरू करना चाहेगी। अभिषेक शर्मा और असम के रियान पराग इस श्रृंखला के जरिये पदार्पण करेंगे।  पिछले कुछ साल में रोहित और कोहली टी20 क्रिकेट में कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से बाहर रहे हैं। अब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दोनों के संन्यास के बाद उनकी कमी जरूर खलेगी। इनके अलावा सीनियर टीम के सभी अनुभवी खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। शिवम दुबे, संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल तीसरे मैच से ही उपलब्ध होंगे। अब से 2026 टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम इस प्रारूप में 34 मैच खेलेगी। गेंदबाजी में आवेश खान और खलील अहमद का खेलना तय है जबकि डैथ ओवरों के खतरनाक गेंदबाज मुकेश कुमार तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। दुबे के आने तक वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

जिम्बाब्वे की टीम रजा पर निर्भर
आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिये खेलने वाले सिकंदर रजा भारत के लिये चुनौती साबित हो सकते हैं। जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में कई कड़े फैसले लिए हैं और क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है। एंटम नकवी जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। बेनेट ने पिछले 10 मुकाबलों में 226 रन बनाए हैं। रजा ने पिछले 8 मैच में 173 रन बनाए हैं। मुजारबानी ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं।
गिल के साथ अभिषेक करेंगे ओपनिंग: शुभमन गिल ने बताया कि मैंने भी टी20 में ओपनिंग की है, तो मैं इसको
आगे भी करना चाहूंगा। अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे। और ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे क्रम पर
बल्लेबाजी करेंगे। पराग चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लिहाजा उनके चयन की संभावना अधिक है। टी20
क्रिकेट के आक्रामक फिनिशर रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं जबकि छठे नंबर पर जितेश शर्मा या ध्रुव
जुरेल को उतारा जा सकता है।

पिच रिपोर्ट: हरारे स्पोर्ट्स क्लब की पिच क्रिकेट खेलने के लिए एक बेहतरीन सतह है, क्योंकि यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को समान सहायता प्रदान करती है। यहां की सतह सख्त है और विकेट में उछाल अधिक रहता है, जिससे बल्लेबाज को मदद मिलती है क्योंकि सतह ठोस होने के कारण गेंद आसानी से बल्ले पर आती है।
मौसम का मिजाज: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मैच के दौरान बारिश होने की संभावना ना के बराबर है जबकि बादल के छाए रहने की भी कोई उम्मीद नहीं है। मैच के दौरान हवा 24 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़तार से चल सकती है तो वहीं तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साइ सुदर्शन, जितेश शर्मा, हर्षित राणा।
जिम्बाब्वे: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, टेंडाइ चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट
केइया , क्लाइव एम, वेसली मेदेवेरे, टी मारूमानी, वेलिंगटन मसाकाजा, ब्रेंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड एंगारावा, मिल्टन शुम्बा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments