भारत पर भी आईसीसी ने की करोड़ों की बौछार
न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 2009 और 2010 के फाइनल में हार झेलने के बाद कीवी टीम ने जरूर राहत की सांस ली होगी। न्यूजीलैंड का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब है, वहीं वह वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद आईसीसी ने उन पर पैसों की बौछार की। कीवी टीम ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 21 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की भी चांदी हुई। भारत सेमीफाइनल में तो अपनी जगह नहीं बना पाई, मगर उनके खाते में 3.74 करोड़ रुपए आए।
आईसीसी ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए भी एक प्राइज मनी तय की थी। बता दें, 2024 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी लगभग 66.89 प्राइज मनी रखी थी। आईसीसी ने पहले ही तय कर दिया था कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कोई भी टीम खाली हाथ घर नहीं लौटेगी। आईसीसी ने सभी टीमों के लिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए तकरीबन 94.56 लाख रुपए की प्राइज मनी रखी थी। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर हर टीम को 31,154 डॉलर यानी 26.18 लाख रुपए मिले।
वहीं ग्रुप में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के लिए 2.70 लाख डॉलर तो पांचवे नंबर पर रही टीमों को 1.35 लाख डॉलर का ईनाम रखा गया था। इस हिसाब से न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में कुल 21.14 करोड़ रुपए की कमाई की। खिताब जीतने पर उन्हें 19.42 करोड़ रुपए मिले, वहीं ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच जीते (78.54 लाख), इसके अलावा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 94.56 लाख मिले। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम की 11.56 करोड़ रुपए की कमाई हुई।