Monday, December 23, 2024
HomeNewsBGT: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

BGT: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित

पर्थ टेस्ट में मैकस्वीनी होंगे नया चेहरा, इंगलिस को भी मौका

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के नाम से पहचानी जाने वाली इस सीरीज के पर्थ टेस्ट के लिए डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के तौर पर नाथन मैकस्वीनी को टीम में शामिल किया गया है। मैकस्वीनी भारत-ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के कप्तान भी थे। वॉर्नर संन्यास ले चुके हैं। अब मैकस्वीनी पर्थ टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं।

इसके अलावा विकेटकीपर जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाएगा। ओपनिंग स्पॉट के लिए मैकस्वीनी की लड़ाई कैमरन बैनक्रॉट, सैम कोन्सटास और मार्कस हैरिस जैसे खिलाड़ियों से थी। इसके अलावा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वह पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे। कैमरन ग्रीन के बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मिचेल मार्श की वापसी हुई है।

इंगलिस ने शेफील्ड शील्ड में किया था शानदार प्रदर्शन
मैकस्वीनी और इंगलिस जैसे दो अनकैप्ड खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की भी टीम में वापसी हुई है। वह कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बैकअप होंगे। इंगलिस ने मौजूदा शेफील्ड शील्ड सीजन में उनके शानदार फॉर्म के लिए पुरस्कृत किया गया है। पर्थ में बैक-टू-बैक शतकों के साथ राष्ट्रीय चयन के लिए दावेदारी मजबूत की थी। इंगलिस ने क्वींसलैंड के खिलाफ 122 और 48 रन बनाए, इसके बाद तस्मानिया के खिलाफ 101 और नाबाद 26 रन बनाए।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क बीजीटी के लिए

भारतीय टीम: रोहित शर्मा
(कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments