Monday, December 23, 2024
HomeNews15 साल बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज 1-1...

15 साल बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही

तैजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट, जाकेर अली ने खेली 91 रन की पारी

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 101रन से हराकर 15 साल का सूखा खत्म किया। साल 2009 के बाद बांग्लादेश ने पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर जीत दर्ज की। एंटीगुआ में पहले टेस्ट में मिली बड़ी हार के बाद मेहमान टीम ने शानदार कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त की। बांग्लादेश के लिए यह राहत देने वाली जीत है,जिसने अपने पिछले पांच टेस्ट मैच बुरी तरह गंवाए थे। तैजुल इस्लाम, जाकिर अली और नाहिद राणा जैसे खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ने 2024 में घर से बाहर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। यह टीम का विदेश में एक साल में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है। आखिरी मैच के चौथे दिन बांग्लादेश ने 193/5 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने दूसरी पारी में 268 रन बनाते हुए वेस्टंडीज को 287 रन का लक्ष्य दिया।

बांग्लादेश की ओर से जाकेर अली ने सर्वाधिक 91 रन बनाए। उन्होंने तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और नाहिद राणा के साथ अहम साझेदारियां करके टीम का स्कोर 268 रन पहुंचा दिया। जाकेर ने तैजुल इस्लाम के साथ 34, हसन महमूद के साथ 32 और नाहिद राणा के साथ 22 रनों की साझेदारी की। तैजुल इस्लाम ने 14 रन बनाए। उनके अलावा, लोअर ऑर्डर का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। विंडीज के अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने 3-3 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 164 रन बनाए थे। ऐसे में बांग्लादेश पर फिर से हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नाहिद राना ने पांच विकेट झटककर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 146 रनों पर समेट दिया था।

विंडीज दूसरी पारी में 185 रन पर ऑलआउट
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 185 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम की ओर से ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने 43 और हॉज ने 55 रनों का योगदान दिया। जस्टिन ग्रेविस ने 20 रन बनाए। शेष बैटर्स खास नहीं कर सके। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट झटके। वहीं, हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट झटके। पिछली पारी में 5 विकेट लेने वाले नाहिद राणा को एक विकेट मिला।

प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब शेयर किया
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच जैसे टेस्ट सीरीज बराबर रही, वैसे ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी शेयर कर दिया गया। सीरीज में 11 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और 10 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स दोनों को प्लेयर ऑफ द सीरीज के सम्मान से नवाजा गया।

बांग्लादेश की वेस्टइंडीज में तीसरी जीत
बांग्लादेश ने जीत के साथ एक नायाब रिकॉर्ड भी बनाया। उसने पारिस्तान, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। इन देशों के मुकाबले उसकी अब वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत हो गए है। किंग्सटन की जीत बांग्लादेश की वेस्टइंडीज में तीसरी है। जबकि पाकिस्तान और जिम्बाव्वे में उसने 2-2 और न्यूजीलैंड-श्रीलंका में 1-1 टेस्ट जीते हैं।

डब्ल्यूटीसी के इस चक्र से बांग्लादेश का सफर समाप्त
बांग्लादेश ने डब्ल्यूटीसी साइकिल का आखिरी मुकाबला जीता। टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी की पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। इस मैच से पहले टीम 9वें स्थान पर थी। हालांकि, अभी वेस्टइंडीज के दो मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ बाकी हैं। ऐसे में बांग्लादेश की टीम सभी मैचों के बाद सबसे आखिरी स्थान पर भी पहुंच सकती है। बांग्लादेश की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से काफी समय पहले ही बाहर हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments