पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण विजेता पाक के अरशद नदीम नहीं लेंगे हिस्सा
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद अब डायमंड लीग में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में उतरेंगे।
नीरज की कोशिश लुसाने चरण में प्रभाव छोड़ने के साथ ही अगले महीने डायमंड लीग की ट्रॉफी दोबारा हासिल करने की होगी। नीरज आठ अगस्त को पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंन टोक्यो ओलंपिक म स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने हाल ही में लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा। नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में विनर-टेक-ऑल डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। फाइनल के लिए क्वॉलफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है। 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह सात अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं।
नीरज चोपड़ा को शीर्ष खिलाड़ियों से मिलेगी कड़ी चुनौती
नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे हैं। जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था। नदीम सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। यह एकमात्र डायमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वह तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।
सितंबर में होगा डायमंड लीग फाइनल
बता दें कि डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को ब्रूसेल्स में होना है। प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं। नीरज ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे। नीरज चोपड़ा ने कहा था, पहले तो मैं सोच रहा था कि ज्यूरिख डायमंड लीग में भाग लूंगा और फिर फाइनल डायमंड लीग में खेलूं। अच्छी बात यह रही कि पेरिस के बाद इंजरी ज्यादा नहीं हुई। ईशान भाई (फिजियो) ने पेरिस ओलंपिक के दौरान ट्रीटमेंट किया था। जो भी समस्या हुई, उन्होंने अच्छे से संभाला। उन्होंने कहा था, पिछली बार भी सर्जरी के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स में मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक के बाद भी ईशान भाई ने ट्रीटमेंट किया और वो घर चले गए। मैंने फैसला किया है कि लुसाने डायमंड लीग में भाग लूंगा जो 22 अगस्त को होने जा रहा है। अभी काफी ठीक लग रहा है
आसान नहीं होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना
जब बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की हो तो बता दें कि जेवलिन थ्रो के टॉप-20 वर्ल्ड रिकॉर्ड में नीरज चोपड़ा का नाम नहीं है। यदि किसी को वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है, तो उसे कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 98.48 मीटर का है, जिसे 25 मई 1996 को चेक रिपब्लिक के जान जेलेजनी ने बनाया था।