भारत को नहीं मिली विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी
भारत के शतरंज स्टार डी गुकेश और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के बीच 2024 विश्व चैंपियनशिप मुकाबले की
मेजबानी सिंगापुर करेगा। फिडे ने यह घोषणा की। इसके मायने हैं कि गुकेश दिल्ली या चेन्नई में यह मुकाबला नहीं
खेल सकेंगे चूंकि भारत के ये दोनों शहर सिंगापुर से पिछड़ गए। यह मुकाबला 20 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच होगा।
फिडे ने कहा, सिंगापुर सरकार से समर्थन के साथ सिंगापुर शतरंज महासंघ ने फिडे विश्व चैम्पियनशिप मैच 2024 की मेजबानी हासिल की है। इसमें कहा गया, सभी दावेदारियों की समीक्षा, आयोजन स्थलों, सुविधाओं, कार्यक्रम और
मौकों की समीक्षा के बाद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने सिंगापुर को चुना है।