Wednesday, December 25, 2024
HomeSportमहिला पहलवान काजल ने जीता स्वर्ण

महिला पहलवान काजल ने जीता स्वर्ण

कुश्ती: 5 स्वर्ण के साथ भारत का अभियान समाप्त

भारत ने अंडर17 विश्व चैंपियनशिप के महिला वर्ग में अपना दबदबा जारी रखा और काजल देश की पांचवीं पहलवान बनीं जिन्होंने अम्मान में चल रहे इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता। काजल ने 69 किग्रा भार वर्ग में यूक्रेन की ओलेकसांद्रा रिबाक को 9-2 के फैसले से हराया। हालांकि, एक अन्य भारतीय श्रुतिका को 46 किग्रा वर्ग के फाइनल में जापान की यू कात्सुमे से हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

वहीं राज बाला ने जापान की मोनाका उमेकावा को 11-5 से हराकर 40 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता, जबकि मुस्कान ने 53 किग्रा के कांस्य प्लेऑफ मैच में अमेरिका की इसाबेला गोंजालेस को मात दी। भारतीय महिला पहलवानों ने 9 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया जिसमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। भारत के लिए इससे पहले अदिति कुमारी (43 किग्रा), नेहा (57 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा) और मानसी लाथेर (73 किग्रा) ने शनिवार को अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे। वहीं पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान प्रभावित नहीं कर सके। भारत के पांच पुरुष पहलवान मैट पर उतरे, लेकिन कोई भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। हर्ष ने 48 किग्रा भार वर्ग में एरबोल बोलोतोव पर 6-2 से जीत दर्ज की, लेकिन क्वार्टर फाइनल में चिंगिस सैरिग्लार से हार गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments