शारजाह में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मुकाबला
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला और न्यूजीलैंड महिला के बीच मंगलवार को शारजाह में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की है। विश्व कप से ठीक पहले दोनों टीमें तीन मैचों की सीरीज में आपस में भिड़ी थीं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। वहीं न्यूजीलैंड इस मैच में लगातार 10 मैचों के हार के साथ पहुंचा था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पूरे दबदबे के साथ भारत को हराया, उससे लगा ही नहीं कि वे खराब फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के पिछले मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। न्यूजीलैंड महिला टीम ने पिछले मुकाबले में भारत को 58 रनों से शिकस्त दी थी।
मैच में एमेलिया कर पर सभी की नजरें रहेगी, जो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट सिर्फ 96 और औसत 18 का है। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी सात से ऊपर की है। यहां की पिचें धीमी हैं, बल्लेबाजों के लिए कुछ खास नहीं है और कोई भी टीम अब तक 120 तक नहीं पहुंच पाई है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में अलाना किंग और डार्सी ब्राउन को शामिल करना चाहेगी। हालांकि वह बाएं हाथ की स्पिनर फैन जोनस को अपनी टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बेथ मूनी और फीबी लिचफील्ड जैसे दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
ऑस्ट्रेलियाई टीम: अलीसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फीबी लिचफिल्ड, तालिया मक्ग्रा, सोफी मोलिन्यू, बेथ मूनी, एलीस पेरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, तालिया व्लैमनिक, जॉर्जिया वेयरहम।
न्यूजीलैंड टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, एडन कार्सन, इसाबेला गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, फैन जोनस, ले कैस्परेक, एमेलिया कर, जेस कर, रोजमेरी मेयर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैन्ना रो, लिया तहुहू।
आईसीसी ने अरुंधति रेड्डी को लगाई फटकार, मिला एक डिमैरिट अंक
भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। अरुंधति को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था, लेकिन अब उन्हें आईसीसी से फटकार लगी है। दरअसल, अरुंधति पाकिस्तान की बल्लेबाज निदा डार को आउट करने के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी थीं और उन्होंने निदा को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया था। आईसीसी ने कहा, अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक है और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं। इसके अलावा अरुंधति के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है। अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली।
इंग्लैंड ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, भारत टॉप-2 से बाहर
आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। इंग्लैंड ग्रुप-बी के पहले पायदान पर पहुंच गया है। वहीं साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर बनी हुई है, मगर उनके नेट रन रेट पर जरूर असर पड़ा है। वहीं ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड पहले तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है। भारत ग्रुप-ए में चौथे स्थान पर है। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल पर एक नजर डाले तो इंग्लिश टीम के नाम लगातार दो जीत के बाद 4 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट +0.653 का है। वहीं इस ग्रुप में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम है जिन्होंने 2 में से एक मुकाबला जीता है, मगर उनका नेट रन रेट (+1.154) उनके ग्रुप में सबसे कमाल का है। ग्रुप-बी में बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम चौथे और पांचवे पायदान पर हैं। वहीं एक नजर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर डालें न्यूजीलैंड और गत चैंपियन आॅस्ट्रेलिया को छोड़कर ग्रुप की अन्य तीन टीमों ने दो-दो मैच खेले हैं।