दूसरा टी-20 मुकाबला आज शाम 7 बजे से
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होंगी। मुकाबला आज पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया था। सूर्यकुमार और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने सात विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शीर्ष क्रम ने अच्छी शुरूआत दिलाई, लेकिन इसके बावजूद टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 48 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
संभावित अंतिम एकादश
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।