Tuesday, December 24, 2024
HomeSportपेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने उतरेंगी

पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर पदकों की हैट्रिक लगाने उतरेंगी

भारत को पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन शनिवार को एक बार फिर महिला निशानेबाज मनु भाकर से पदक की उम्मीद होगी। मनु 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी और पेरिस खेलों में पदक की हैट्रिक लगाने की उम्मीद लेकर निशाना लगाएंगी। 22 साल की मनु 10 मीटर पिस्टल और 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में एक-एक ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं और आशा रहेगी कि वह ना सिर्फ तीसरा ओलंपिक पदक जीतें, बल्कि इस बार इसका रंग भी बदलें।

यदि मनु मेडल जीत लेती हैं, तो एक ओलंपिक में 3 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। पेरिस ओलंपिक के 8वें दिन भारत 5 खेलों में हिस्सा लेगा। 7 दिनों के बाद भारत कुल 3 मेडल जीत सका है और तीनों ही कांस्य हैं। देश फिलहाल टैली में 47वें नंबर पर है। 7वें दिन हमारे एथलीट्स के पास दो मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर सके। अब 8वें दिन मनु भाकर के अलावा दीपिका कुमारी से भी मेडल की उम्मीद है। मुक्केबाज निशांत देव भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे। हालांकि, मनु भाकर से पहले शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर गोल्ड के तीसरे राउंड में हिस्सा लेंगे। वहीं पुरुष शूटिंग के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह और इसके महिला इवेंट में महेश्वरी चौहान और रायजा ढिल्लों उतरने वाली हैं। ये तीनों इवेंट दोपहर 12.30 से खेले जाएंगे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments