Monday, December 23, 2024
HomeNewsदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगा भारत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विजयी अभियान जारी रखने उतरेगा भारत

दूसरा टी-20 मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज में लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी।
वहीं द. अफ्रीका वापसी करना चाहेगा। भारत ने पहले टी20 मैच में 61 रनों से जीत हासिल की थी। भारतीय समयानुसार यह टी20 मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे।

ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार शायद बॉलिंग कॉम्बिनेशम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। अगर गेंदबाजी यूनिट में कोई बदलाव होता है, तो बाएं हाथ के तेज यश दयाल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। ऐसी स्थिति में आवेश खान को इस मैच से बाहर रहना पड़ेगा। दूसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन से एक बार फिर धांसू प्रदर्शन की आस होगी। सैमसन ने डरबन में 50 गेंदों पर 107 रनों शतकीय पारी खेली थी। हालांकि अभिषेक शर्मा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बन चुकी है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाने के बाद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

तिलक वर्मा ने जरूर 18 गेंदों पर 33 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसे बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच में अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा पाए, जबकि आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। भारतीय मध्यक्रम कागजों पर मजबूत नजर आता है, लेकिन पहले मैच में वे साझेदारी निभाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।

सेंट जॉर्ज में 12 साल से नहीं हारा द. अफ्रीका
सेंट जॉर्ज पार्क दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में सामना हुआ था। तब साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से जीत मिली थी। यहां पिछले 12 साल से साउथ अफ्रीका की टीम कोई मैच नहीं हारी है। आखिरी हार उन्हें यहां वेस्टइंडीज से 2007 में मिली थी। दोनों के बीच अब तक 28 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत 16 और साउथ अफ्रीका 11 जीता है।

द. अफ्रीका को खल रही सीनियर खिलाड़ियों की कमी
वहीं साउथ अफ्रीका का इस साल जून में भारत के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने में असफल रहा। उसे अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल रही है। साउथ अफ्रीका को अगर भारत का विजय अभियान रोकना है तो उसके युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा। साउथ अफ्रीका के ओपनर रीजा हेंड्रिक्स इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। एनरिक नॉर्त्जे इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। लेकिन, इस सीरीज में वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ओटनेल बार्टमैन टॉप विकेट टेकर हैं। हालांकि पहले मैच में दोनों डिपार्टमेंट के टॉप प्लेयर प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। पहले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन हेनरिक क्लासन ने बनाए थे।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिल सिमेलाने, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments