Monday, December 23, 2024
HomeSportटी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आज भारत से हारते ही...

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आज भारत से हारते ही बाहर होगी ऑस्ट्रेलिया

कंगारुओं के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति, सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण हुआ काफी रोचक

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में आज सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से
खेले जाने वाला ये मैच कंगारुओं के लिए ‘करो या मरो’ का होगा। बता दें कि अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से
ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण कॉफी रोचक हो गया है। अभी भारतीय टीम लगातार दो जीत से तालिका में शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दो मैचों में एक हार और एक जीत से दूसरे पायदान पर है।

अफगानिस्तान दो मैचों में एक जीत और एक हार से तीसरे नंबर पर है, क्योंकि उसका नेट रन रेट कंगारू टीम से खराब है। वहीं, बांग्लादेश लगातार दो मैच हारने से सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गया है। भारत के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय भारतीय टीम को सुपर-8 का आखिरी मैच आज ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टीम इंडिया यह मैच जीती तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। टीम इंडिया रेस से तभी बाहर होगी, जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 या इससे ज्यादा रन के अंतर से हार जाए। इसके अलावा अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को 83 या इससे ज्यादा रन से हरा दे, जिसके चांस ना के बराबर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के नॉकआउट में पहुंचने के समीकरण
ऑस्ट्रेलिया को अपने तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। कंगारू टीम रेस से तभी बाहर होगी जब वह भारत से हार जाए और अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी अंतर से जीत हासिल कर ले।

अफगानिस्तान इस तरह पहुंच सकता है सेमीफाइनल में

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की होड़ में कायम रहने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। अफगानिस्तान यदि बांग्लादेश से हार जाए और ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर ले तो सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी।

बांग्लादेश टूर्नामेंट से लगभग बाहर

यदि बांग्लादेश की टीम आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो समीकरण
रोचक हो जाएगा। इस स्थिति में बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 अंक होंगे और जिसका नेट रन रेट
सबसे अच्छा होगा, वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। हालांकि बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच पाए इसके चांस न के बराबर हैं।

भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव की संभावना कम
भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना कम है। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत उतरेंगे। उन्होंने पांच मैचों में 152 रन बनाए हैं। बीच के ओवरों में उनकी और सूर्या की जोड़ी भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। सूर्या ने इस विश्व कप में दो अर्धशतकों की मदद से 118 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर्स के तौर पर भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। ये तीनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले से प्रभाव छोड़ने में कामयाब हुए हैं। भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ने में अब तक सफल रहा है। अनुभवी गेंदबाज बुमराह ने पांच पारियों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप भी अच्छी लय में दिख रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू
सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजी चहल, अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड,
ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments