Friday, January 10, 2025
HomeNewsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करना चाहेगा इंग्लैंड

पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं। दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड ने इस सी रीज के लिए हैरी ब्रूक को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक चोट से नहीं उबर पाए हैं।जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुआई मिचेल मार्श करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। पहले मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में ट्रेविस हेड के शतक (154 रन) से ऑस्ट्रेलिया ने 44 ओवर में 3 विकेट पर 317 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। हेडिंग्ले की पिच भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। इस मैदान पर श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 324 रन का लक्ष्य हासिल कर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसी मैदान पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 165 रन बनाकर डिफेंड किया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments