Monday, December 23, 2024
HomeNewsइंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज, मेजबानों को...

इंग्लैंड ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में जीती टेस्ट सीरीज, मेजबानों को 323 रनों से हराया

बेन स्टोक्स की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रनों से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इसी के साथ इंग्लिश टीम इतिहास रचने में कामयाब रही। 16 साल में पहली बार इंग्लैंड न्यूजीलैंड को उन्हीं के घर में सीरीज हराने में कामयाब रहा है। वहीं रनों के मामले में यह इंग्लिश टीम की कीवियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे। जिन्होंने 123 और 55 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम महज 125 रनों पर सिमट गई थी। 155 रनों की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जो रूट के शतक के दम पर 427 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी और मेजबानों के सामने 583 रनों का विशाल टारगेट रखा। टॉम ब्लंडल ने दूसरी पारी में शतक जड़ इंग्लैंड की जीत को काफी देर रोका, मगर दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा देर किसी का साथ नहीं मिला। न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 259 रनों पर ढेर हो गया। इस तरह इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को 323 रनों से अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर से हैमिल्टन में खेला जाना है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम एक पायदान ऊपर जरूर पहुंच गई है, लेकिन टीम के फाइनल में पहुंचने के चांस बिल्कुल भी नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी फाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। इस समय इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टॉप 2 में फिनिश कर सकती हैं। इंग्लैंड की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पांचवें से चौथे स्थान पर खिसक गई। अन्य कोई बदलाव इस मैच के परिणाम के बाद पॉइंट्स टेबल में देखने को नहीं मिला। इस समय टीम इंडिया शीर्ष पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे, ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे और श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर विराजमान है। इन चारों टीमों के खाते में जीत प्रतिशत कम से कम 50 फीसदी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments