श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे व 3 टी20 मैचों की सीरीज 26 जुलाई से
भारतीय टीम को 26 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाना है, जहां 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी हफ्ते के आखिर में भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर नहीं जाएंगे और आराम करेंगे। ऐसे में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है.। जबकि वनडे की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है।
साथ ही वनडे और टी20 दोनों स्क्वॉड ज्यादा अलग नहीं होंगे। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को सिर्फ वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है। बतौर कोच गौतम गंभीर का यह पहला दौरा रहेगा। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है। बतौर कोच गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का रहेगा।
संभावित भारतीय टीम
टी-20: हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।
वनडे: केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।
राहुल ने वनडे में किया अच्छा प्रदर्शन
रोहित शर्मा के श्रीलंका दौरे से आराम लेने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं, ऐसे में वनडे टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी जा सकती है। राहुल ने इस फॉर्मेट में पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मिडिल आॅर्डर बल्लेबाज की भूमिका अदा करने के साथ-साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल भारतीय टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि बोर्ड का मानना है कि वह लंबे प्रारूप में रन बनाते हैं।
सूर्या को दोनों ही स्क्वॉड में मिल सकती है जगह
केएल राहुल को टी20 स्क्वॉड से बाहर रखा जा सकता है। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को दोनों टीमों में जगह मिल सकती है। जबकि कुलदीप यादव को वनडे में रखा जा सकता है। बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। ऐसे में उनकी जगह भी भरी जाएगी। रोहित के अलावा कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस दौरे से आराम ले सकते हैं। कोहली की जगह वनडे में नंबर-3 पर संजू सैमसन या कप्तान केएल राहुल खुद आ सकते हैं। इसके अलावा ईशान किशन को दोनों टीम में जगह मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल
1 26 जुलाई पहला टी20, पल्लेकेल
2 27 जुलाई दूसरा टी20, पल्लेकेल
3 29 जुलाई तीसरा टी20, पल्लेकेल
1 1 अगस्त पहला वनडे, कोलंबो
2 4 अगस्त दूसरा वनडे, कोलंबो
3 7 अगस्त तीसरा वनडे, कोलंबो
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के उपकप्तान थे हार्दिक
हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका दौरे पर पूर्ण रूप से टी-20 टीम की कप्तानी मिल सकती है। पंड्या ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कई सीरीज में टीम की अगुआई की थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान वह टीम इंडिया के उप-कप्तान भी थे। अब रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है तो भारत को नए कप्तान का भी ऐलान करना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बताया, हार्दिक पांड्या टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। हार्दिक को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी आराम दिए जाने की संभावना नहीं है।