Monday, December 23, 2024
HomeSportसुपर-8: पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान

सुपर-8: पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर- 8 के मैच में डीएलएस नियम से 8 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। अब 27 जून को त्रिनिदाद में सुबह 6 बजे अफगानिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा। टीम इंडिया इसी दिन रात 8 बजे गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल खेलेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन बना ही बना सकी। इसके बाद जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो कई बार बारिश ने खलल डाला।

बांग्लादेश को सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने के लिए 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे। हालांकि, अफगानिस्तान ने नियमित अंतराल पर विकेट लिए। तंजीद हसन (0), कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (5) और शाकिब
अल हसन (0) कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद राशिद खान ने सौम्य, तौहिद , महमूदुल्लाह और रिशाद हुसैन को पवेलियन भेजा। हालांकि, लिटन दास (नाबाद 54 रन) एक छोर से टिके रहे। 80 रन पर बांग्लादेश ने सात विकेट गंवा दिए थे। आखिरी 12 गेंद में बांग्लादेश को 12 रन की जरूरत थी। नवीन ने लगातार दो गेंद पर तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान को पवेलियन भेज अफगानिस्तान को जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक और
राशिद खान ने 4-4 विकेट लिए। वहीं फारुकी और गुलबदीन को 1-1 विकेट मिला।

गुरबाज और जादरान ने अफगानिस्तान को दी धांसू शुरूआत

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने मिलकर टीम के धांसू शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की बेहतरीन भागीदारी की। इस बीच जादरान 18 रन बनाकर आउट हो गए। अजमतुल्लाह जजई 10 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनके बाद गुरबाज भी 43 रन बनाकर चलते बने। यहां से बांग्लादेश की वापसी हुई और अफगान टीम रनों के लिए तरसती नजर आई। निचले क्रम से राशिद खान ने तूफानी अंदाज में नाबाद 19 रन बनाए और टीम को 5 विकेट पर 115 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश के लिये रिशाद हुसैन ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि तस्कीन अहमद ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट चटकाया ।

राशिद 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी

राशिद अब 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) ही सिर्फ ऐसा कर चुके हैं। राशिद के नाम अब 92 मैचों में 14.04 की औसत और 6.07 की इकॉनमी रेट के साथ 152 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। बता दें कि राशिद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय
करियर का आगाज 2015 में किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments