6 जुलाई से होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत
मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, रियान पराग, आवेश खान, रवि बिश्नोई समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। बता दें, भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। बता दें, क्योंकि अधिकतर सीनियर खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह दी गई है।
इस टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए टी20 विश्व कप के बीच ही भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी हई थी। शुभमन गिल के अलावा अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय टीम का कॉल-अप मिला है। इस टीम में पहले नीतीश रेड्डी का भी नाम था, लेकिन वो चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए और उन्हें टीम में शिवम
दुबे ने रिप्लेस किया है।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 जुलाई को होगा। जबकि तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 10 जुलाई को होगा। वहीं 13 जुलाई को चौथा मैच खेला जाएगा। जबकि 14 जुलाई को इस सीरीज का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। बता दें, पहले मैच की तरह ही हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सीरीज के बाकी के मैच होंगे। भारतीय समयानुसार इस सीरीज के सभी मुकाबले शाम 4:30 बजे खेले जाएंगे।
सिकंदर रजा संभालेंगे जिम्बाब्वे की कमान
भारत के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है। जिम्बाब्वे ने 38 साल के सिकंदर रजा को अपना कप्तान बनाया है। जिम्बाब्वे ने अंतुम नकवी को 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। 25 साल का यह खिलाड़ी भारत-जिम्बाब्वे सीरीज से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करेगा। जिम्बाब्वे की टीम में तेंदाई चतारा, ब्रेंडन मावूता और वेस्ली मधेवेरे की वापसी हुई है। रेयान बर्ल, जॉयलॉर्ड गुम्बी को टीम में जगह नहीं मिली है।
जिम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैम्पबेल, तेंदाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मदांडे, वेसली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा।
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।