महिला टी-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद किस्मत के सहारे भारत
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हारने के बाद महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। अब टीम इंडिया की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है।
सेमीफाइनल में पहुंचने के भारत अगर-मगर के फेर में फंसा हुआ है। भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा या नहीं इसके लिए आज पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दुबई में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
अगर आज न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं अगर पाकिस्तान बड़ा उलटफेर कर कीवी टीम को चित करने में कामयाब रहता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। मगर इसके लिए भी एक शर्त है। ऑस्ट्रेलिया से मिली 9 रनों की हार के बाद भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में 4 अंक और +0.322 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड के खाते में भी इतने ही अंक है, मगर भारत से खराब +0.282 का नेट रन रेट होने की वजह से टीम तीसरे पायदान पर है। बात पाकिस्तान की करें तो टीम के खाते में 2 अंक है और उनका नेट रन रेट -0.488 का है। पाकिस्तान ग्रुप-ए में चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान अगर आज न्यूजीलैंड को हराता है तो भारत बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। मगर इसके लिए शर्त यह है कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को 53 रन से ज्यादा से नहीं हराना होगा, वहीं टारगेट को 9.1 ओवर से पहले चेज नहीं करना होगा। यह दोनों समीकरण पहली पारी में 150 रन के आधार पर निकाले गए हैं। अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 53 रनों से अधिक के अंतर से हराता है या फिर 9.1 ओवर से पहले टारगेट चेज कर लेता है तो वह नेट नर रेट के मामले में भारत और न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगा और उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे का मुंह देखती रह जाएगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), इरम जावेद, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नश्रा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहैल, सदफ शम्स, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तासिबा रुबाब, तुबा हसन।
न्यूजीलैंड टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इसाबेला गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हैलिडे, फैन जोनस, ले कैस्परेक, एमेलिया कर, जेस कर, रोजमेरी मेयर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हैन्ना रो, लिया तहुहू।