Monday, December 23, 2024
HomeNewsचैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में साउथ कोरिया से टीम इंडिया की भिड़ंत...

चैंपियंस ट्रॉफी : सेमीफाइनल में साउथ कोरिया से टीम इंडिया की भिड़ंत आज

भारतीय हॉकी टीम का एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ कोरिया की टीम से भिड़ंत होगी। लीग स्टेज में उनके खिलाफ टीम ने 3-1 से मुकाबला जीता था। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारतीय हॉकी टीम के लिए जो सबसे अच्छी बात रही वह फील्ड गोल करने में सफलता हासिल करनी जिसकी कमी पेरिस ओलंपिक के दौरान देखने को मिली थी। वहीं टीम में युवा प्लेयर्स को भी मौका मिला जिन्होंने अब तक इस टूनार्मेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अब टीम इंडिया की नजरें खिताब को जीतने पर है।

वहीं इस टूनार्मेंट में अब तक भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 5 गोल किए हैं। वहीं टीम की तरफ से 14 फील्ड गोल भी किए गए हैं। भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लीग स्टेज के सभी पांचों में मुकाबलों में जीत दर्ज करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया जहां अब उनका मुकाबला साउथ कोरिया की टीम से होगा।
कहां देख सकते हैं सेमीफाइनल मुकाबला
भारत और साउथ कोरिया के बीच खेले जाने वाले एशियन चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी जिसमें आप बेव ब्राउजर पर भी इसकी वेबसाइट को खोलकर मैच का आनंद ले सकते हैं। भारत और साउथ कोरिया के बीच इस सेमीफाइनल मैच की शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी।

लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीते
भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज के सभी 5 मुकाबलों में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 3-0 से मात दी थी तो जापान को 5-1 जबकि मलेशिया के खिलाफ 8-1 के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। इसके बाद साउथ कोरिया और पाकिस्तान को क्रमश: 3-1 और 2-1 से हराया। वहीं अब भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने से सिर्फ 2 कदम दूर है, जिसमें वह 16 सितंबर को सेमी मुकाबला खेलने उतरेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments