Monday, December 23, 2024
HomeSportऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में DLS नियम से जीता, बांग्लादेश को 28 रन से...

ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में DLS नियम से जीता, बांग्लादेश को 28 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप: पैट कमिंस ने ली शानदार हैट्रिक

मैन ऑफ द मैच पैट कमिंस (29/3 ) की शानदार हैट्रिक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्डकप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में 28 रन से हराया। सुपर-8 के ग्रुप-1 में अब भारतीय टीम शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर है। दोनों के दो-दो अंक हैं। भारत का नेट रन रेट + 2.350 है, जबकि कंगारू टीम का नेट रन रेट +1.824 है। ऑस्ट्रेलिया को अब सुपर-8 के अगले मुकाबले में अफगानिस्तान से 22 जून को भिड़ना है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए थे।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश की वजह से खेल रुकने तक 11.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया के लिए इस वक्त पर स्कोर 72 रन था । कंगारू टीम इससे 28 रन आगे थी। ऐसे में बारिश की वजह से मैच आगे न हो पाने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से जीत गई। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा। वह 35 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन बनाकर और ग्लेन मैक्सवेल छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

शांतो और तौहिद की पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी

बांग्लादेश के लिए कप्तान शांतो और तौहिद (40 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। स्टार्क ने पहले ही ओवर में तंजीद हसन (0) को क्लीन बोल्ड कर टीम को पहला झटका दिया था। इसके बाद लिटन दास ने शांतो के साथ मिलकर 58 रन की साझेदारी की, लेकिन जैम्पा ने लिटन को 16 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद रिशद हुसैन दो रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने। शांतो ने 36 गेंद में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। शाकिब अल हसन (8) का कैच स्टोइनिस ने अपनी ही गेंद पर लपका। महमूदुल्लाह दो रन बनाकर और मेहदी खाता खोले बिना पवेलियन लौटे । तस्कीन सात गेंद में 13 रन और तंजीम हसन शाकिब चार रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने हैट्रिक ली। इसके अलावा एडम जैम्पा ने दो विकेट झटके। वहीं, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

कमिंस ने ली टी20 विश्वकप की सातवीं हैट्रिक

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक जमा दी है। पैट कमिंस ने अपनी यह हैट्रिक 18वें और 20वें ओवर में पूरी की। टी20 विश्वकप में यह सातवीं हैट्रिक है। इससे पहले साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में, 2021 में | आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ आबूधाबी में, इसी साल श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शारजाह में, 2021 में ही कगीसो रबाडा ने शारजाह में इंग्लैंड के खिलाफ, 2022 में यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ गीलांग में और उसी साल आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में हैट्रिक ली थी।

हैट्रिक लेने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई

अगर टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बात करें तो कुल चार गेंदबाजों ने ऐसा किया है। इसमें ब्रेट ली और पैट कमिंस का नाम तो शामिल है ही। इसके अलावा 2020 में एश्टन एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में और नाथन एलिस ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में यह उपलब्धि हासिल की है।

मिचेल स्टार्क ने तोड़ा लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वनडे और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने श्रीलंकाई लीजेंड लसिथ मलिंगा को पछाड़ा है। मलिंगा ने अपने कार्यकाल में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर कुल 60 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 21.74 की बेमिसाल औसत के साथ कुल 94 विकेट चटकाए थे, मगर अब 52वें वर्ल्ड कप मैच में स्टार्क ने 95 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। वह वनडे वर्ल्ड कप में 65 तो टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट चटका चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments