Monday, December 23, 2024
HomeMadhya Pradeshलटेरी-निजी स्कूलों की मनमानी - वायरल वीडियो से दहशत में आए अभिभावक,...

लटेरी-निजी स्कूलों की मनमानी – वायरल वीडियो से दहशत में आए अभिभावक, अधिक राशि के बाद भी सुविधाओं से वंचित छात्र

लटेरी। निजी स्कूलों द्वारा अपनी मनमर्जी से निर्णय लेने के कई मामले देखने और सुनने में आए दिन आते रहते हैं। किंतु नया मामला आश्चर्य जनक और हादसों को आमंत्रित देने वाला दिखाई दे रहा है। जिससे जिससे अभिभावक भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। और अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। मामला निजी स्कूलों में चलने वाले वाहन का है जिसमें क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाए जा रहे हैं साथ ही उक्त वाहन के ऊपर गैस की टंकी रखी हुई है।

इस तरह की लापरवाही दुर्घटनाओं को आमंत्रण देने की ओर संकेत करती है जिससे अभिभावक दुखी और चिंतित हैं। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उक्त तरह का मामला दिखाई दे रहा है जहाँ अत्यधिक गर्मी में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे हुए है और उक्त वाहन पर गैस की टंकी रखी हुई है मामला भारी गंभीर और निंदनीय है। इस मामले को लेकर पलक पशु पेश में है कि अधिक राशि खर्च करने के बावजूद भी बच्चे महफूज नहीं नजर आ रहे हैं।

इनका कहना है
इस तरह का मामला लापरवाही पूर्ण है। आपके द्वारा मेरे संज्ञान में आया है। नोटिस दिया जाएगा और वरिष्ठ कार्यालय को मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई के लिए निवेदन किया जावेगा।
वीरेंद्र बघेल बीईओ लटेरी

मामला गंभीर है , हम स्कूल बसों को चेक करते हैं, जिसमे फिटनेस भी शामिल है और ऐसी वाहनों को चिन्हित कर समझाइस के साथ ही हिदायत भी दी जावेगी।
सुरेश सोलंकी थाना प्रभारी लटेरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments