सिरोंज। पेड़ों की कमी के कारण प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तापमान असंतुलित होने के कारण गर्मी भी बढ़ती है जो लोगों के लिए समस्या का कारण बनती जा रही है। इससे बचने के लिए खाली स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने होंगे तभी बिगड़ते पर्यावरण से मुक्ति मिल पाएगी इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वेज मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल संचालक पंडित प्रशांत पालीवाल के द्वारा परिसर में पौधारोपण करके उनके देखभाल करने पर भी जोर दिया और कहा कि सभी लोग बरसात के दिनों में ज्यादा ज्यादा मात्रा में खाली स्थान पर पौधे लगाने का काम करें परिवार के सदस्य की तरह देखभाल भी करें जैसे ही यह पेड़ के रूप में परिवर्तन होंगे तो यह हमें ताजी हवा प्रदान करेंगे आने वाली पीढ़ी के लिए भी यह उपयोगी होंगे ।इस दौरान यूनियन बैंक के वीएम तथा स्कूल का स्टाफ मौजूद था।