लटेरी। आज दिनांक में लगभग सुबह 5:00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वन अमला कोलुआ पठार जंगल में पहुंचा वहां पर आईसर ट्रेक्टर पिलाओ करते हुए सूपा ब्लेड लगा हुआ पाया गया। ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया और वह तेज आवाज में झगड़ते हुए वन स्टाफ से अभद्रता करने लगा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुनील पुत्र शेर सिंह यादव निवासी भील खेड़ी बताया। ईसी बीच ट्रैक्टर चालक द्वारा बड़ी चालाकी से ट्रैक्टर को चालू कर महावन के जंगल होते हुए लटेरी सिरोंज रोड पर भगा कर ले गया। वन स्टाफ द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी गई सूचना मिलते ही लटेरी सिरोंज रास्ते पर सशस्त्र बल के साथ दल बनाकर रवानी दी गई ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर को सिरोंज की ओर भगाने लगा गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस वल के सहयोग एवं वेरीगेटिंग के लिए थाना मुरवास को इसकी सूचना दी गई। ट्रैक्टर चालक द्वारा इसी बीच हाईवे से कांचीखेड़ा से पगरानी रोड पर ट्रैक्टर को मोड कर भागने लगा और वन स्टाफ को साइड नहीं दे रहा था वन स्टाफ लगातार उसका पीछा करता रहा इसी बीच थाना प्रभारी आनंदपुर को बैरिकेड्स करने एवं सहयोग हेतु सूचना दी गई । उनके द्वारा तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचाया गया चारों तरफ से नाकाबंदी कर ट्रैक्टर को पगरानी के कच्चे रास्ते पर मैं प्लाऊ सहित सूपा ब्लेड सहित ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया जप्त कर अभी रक्षा में लेकर ट्रैक्टर को लटेरी लाया गया वन अपराध में कारित जप्त वाहन, मशीन के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में लिया गया। इस प्रकरण मे सुनील पुत्र शेर सिंह यादव निवासी भीलाखेड़ी के विरुद्ध कार्य वाही की जा रही है।
आज की कार्रवाई में यह वन अमला मौजूद रहा।..
मनोज मिश्र, उधम सिंह, लाखन मीणा,कुलदीप श्रीवास्तव, नागेंद्र भदोरिया, दीपक भार्गव, गजराज, अर्जुन मीणा, बरोलिया, राकेश, आशीष शर्मा, दशरथ, पर्वत, रविंद्र सेन, वीर नारायण जोशी, विशेष सशस्त्र बल वाहन चालक के रूप में भैया लाल यादव, इदरीश, हसीन, एवं अन्य वन स्टाफ।
इनका कहना है।
विभाग द्वारा मानसून गस्ती का कार्य लगातार जारी है पिछले 15 दिवस में लगातार एक के बाद एक वन भूमि पर जुताई के मामलों में चार ट्रैक्टर पलाऊ, सीड ड्रिल मशीन, पंजा, सहित और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अतिक्रामकों के विरुद्ध कार्रवाई कर वन अपराध पर अंकुश लगाया जा रहा है। वन माफियाओं के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
मुकेश केन
वन परिक्षेत्र अधिकारी लटेरी