Sunday, December 22, 2024
HomeMadhya PradeshTikamgarhटीकमगढ- बुंदेलखंड की सबसे ऊंची 61 फीट प्रतिमा का CM ने किया...

टीकमगढ- बुंदेलखंड की सबसे ऊंची 61 फीट प्रतिमा का CM ने किया लोकार्पण,रावतपुरा सरकार को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं।

टीकमगढ। शुक्रवार को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव टीकमगढ़ जिले लिधौरा तहसील के ग्राम छापरी पहुंचे। जहां उन्होंने संत श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी । इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड की सबसे ऊंची 61 फीट शिव प्रतिमा का लोकार्पण किया। जहा स्थानीय विधायक हरिशंकर खटीक ने बहुत सी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखी थी।

जिसमें छिपरी ग्राम का नाम बदलकर मातृ धाम करने की मांग की थी । मुख्यमंत्री ने मातृ धाम की घोषणा की। आने वाले समय में छिपरी का नाम मातृ धाम होगा आपको बता दें कि आज मुख्यमंत्री टीकमगढ़ आए थे मुख्यमंत्री ग्राम में स्थित शारदा पहाड़ी पर नवनर्मित लगभग 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ग्राम छिपरी के प्रवास के दौरान लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून की किश्त का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, के साथ मौजूद रहे  केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र कुमार खटीक, ,प्देश अध्यक्ष वीडी शर्मा , विधायक हरीशंकर खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक अनिल जैन,पूर्व विधायक राकेश गिरी, पूर्व विधायक अजय यादव , जिला अध्यक्ष अमित नुना , विवेक चतुरर्वेदी , अनुराग बर्मा, अभिषेक खरे, सुनील खटीक, विकास यादव,  प्रीति शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव,पूनम अग्रवाल , दीपक मिश्रा,सहित आदि मौजूद रहे।

हजारों की संख्या में श्रद्धालु भंडारे में हुए शामिल

मां शारदा पहाड़ी पर आज 29 जून से 5 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा और रासलीला का मंचन का भव्य आयोजन किया गया। इसके साथ ही 3,4 और 5 जुलाई को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए । इसके साथ ही संत श्री रविशंकर महाराज जी रावतपुरा सरकार का जन्म उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments