Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshTikamgarhटीकमगढ़- शोरूम में भीषण आग से दम घुटने से पति पत्नी की...

टीकमगढ़- शोरूम में भीषण आग से दम घुटने से पति पत्नी की मौत, घंटो रहा अफरा तफरी का माहौल।

टीकमगढ़। बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे टीकमगढ़ शहर के बीच बाजार में कपड़ा शोरूम में आग लग गई। 3 मंजिल पर फंसे बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई । करीब 11:30 बजे दोनों के शव बाहर निकल गए थे। शोरूम  में सुबह ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग से कुछ ही सेकंड में ऊपर की तीन मंजिल को ही चपेट में ले लिया। तेज बारिश के बीच भीषण आग का नजारा देखने मिला।
जहा टीकमगढ़ शहर में अफरा तफरी मच गई। 8:00 बजे तक फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया था। लेकिन कुछ ही देर बाद बिल्डिंग के पीछे की तरफ आग फिर से भवक गई। सबसे पहले पहली मंजिल पर शोरूम मालिक मनोज जैन उनकी मां पत्नी और दो बच्चे रहते हैं।
तीसरी मंजिल पर उनके चाचा देवेंद्र जैन 60 वर्ष और चाची सुलोचना जैन 57 वर्ष रहती थी। सुबह आग लगने पर मनोज परिवार के साथ बिल्डिंग के बाहर निकल आए लेकिन उनके चाचा चाची तीसरी मंजिल पर फंस गई और दोनों की मौत हो गई। शोरूम के सामने रहने वाली लोगों ने बताया कि घर से बाहर जब सुबह 5 बजे निकले शोरूम में आग और धुंआ था।मोहल्ले वालों को बुलाकर दुकान मालिक को कॉल किया फिर शोरूम मालिक परिवार सहित बाहर आ गए। इसके बाद sp और कोतवाली जानकारी दी। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आग से तीन मंजिला इमारत को काफी नुकसान पहुंच गया है। बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में रखा कपड़ा जल का खाक हो गया है ।आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। शुरुआत जांच में शॉर्ट सर्किट में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments