टीकमगढ़ – पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, श्री रोहित काशवानी द्वारा गुम एवं अपहृत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कूड़ीला पुलिस द्वारा थाना कुङीला के अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 363, भादवि. की अपहृता परिवर्तित नाम (अंजली) को दिनांक 22/06/2024 को दस्तयाब किया गया, बाद दस्तयाबी के मामले मे धारा 366,368, 376(2)(एन), 376(3), 376(एफ) 212,195ए भादवि. 3/4,5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। मामले के आरोपी राकेश लोधी पिता रतिराम लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी गुजरातन थाना कुड़ीला को दिनांक 24/06/2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त अपहृता की दस्तायबी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुङीला, सउनि. सन्तोष कुमार तिलगाम, प्र.आर. देव सिंह, आर. तरुण गंधर्व, आर. नीरज पाल, आर. चन्द्रकान्त, आर. जगदीश मोरी, म.आर. प्रीति पाठक, आर. योगेन्द्र कुमार, ,म.आर. हेमलता, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।