जतारा। आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है इसकी अनिवार्यता के चलते आधार सेंटरो पर बायोमेट्रिक अपडेट डेमोग्राफिक नया आधार को लेकर भीड़ लगी रहती हैं जहां अपडेट के नाम पर संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है मनमानी इतनी की रसीद तक नहीं दे रहे हैं अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है किसी गरीब लूटा जा रहा है। ऐसा ही निर्धारित शुल्क से अधिक की बसूली एक आदिवासी के साथ की गई बैदपुर निवासी लक्ष्मण राऊत ने बताया कि बैंक खाते के लिए मुझे आधार कार्ड अपडेट करने की जरूरत पड़ी अपना आधारकार्ड अपडेट करने के लिए जनपद पंचायत पहुंचा जहां आधार सेंटर पर अपना आधार कार्ड अपडेट कराया आधार केंद्र संचालक ने बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए 200 लिए अब मेरे पास किराए के लिए भी पैसे नहीं है मुझे अपने घर जाने के लिए पैसे नहीं है इसके बाद में मैं नया आधार कार्ड बनवाने के लिए पास ही आधार केंद्र पहुंचा वहां भी नए आधार के नाम पर 100 की मांग की गई थी ।
महिला बाल विकास कार्यालय पर खुली आधार सेंटर पर पहुंचे रवि ने बताया कि जो कि बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे तो नया आधार कार्ड बनवाने के लिए 100 की मांग की गई।
सभी जगह हो रही अवैध वसूली
आधार कार्ड सेंटरो पर लोगों के साथ ठगी ना हो अवैध वसूली न हो इसके लिए आधार सेंटर शासकीय भवन में संचालित किया जा रहे हैं नगर में तीन आधार सेंटर जनपद पंचायत परिसर महिला बालविकास में तहसील कार्यालय में एक आधार सेंटर संचालित किया जा रहा है सभी सेंटरो पर लोगों से नया आधार , डेमोग्राफिक बायोमेट्रिक के नाम पर 100 से 200 की बांसुली की जा रही है।
यह है शुल्क
आधार कार्ड के लिए जो निर्धारित शुल्क तय किए गए हो उसमें नया आधार कार्ड बनाना निशुल्क है डेमोग्राफिक मोबाइल फीडिंग के लिए 50 का शुल्क निर्धारित जबकि बायोमैट्रिक अपडेट के लिए100 का शुल्क निर्धारित किया गया है इन आधारसेंटर निर्धारित शुल्क न बोर्ड ही गयब है।
अधिकारी बोले
मैं ऑफिस में बैठा हू अगर कोई शिकायत करने आता है तो मैं तत्काल उसे पर कार्यवाही करूंगा
सिद्ध गोपाल वर्मा सीईओ जनपद पंचायतजतारा।
निर्धारित शुल्क ही लिए जाएंगे मैं अभी पता करवाता हूं उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुष्पेंद्र तिवारी जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस टीकमगढ़
जिस विभाग में आधार कार्ड केंद्र स्थापित है उस विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि किसी से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे ना लिए जाए जाए फिर भी मैं दिखवाता हूं।