भैरुंदा। शासकीय महाविद्यालय भैरूंदा में आज दिनांक 09.12.2024 को हम होगें कामयाब पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय मॅयातायात जागरूकता, बाल विवाह रोकथाम, कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्य अर्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदया श्रीमति उषा तिवारी के द्वारा महिला उत्पीड़न एवं महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार प्रकट किये तथा श्री मारतण्ड सिहं चौहान, एडव्होकेट के द्वारा यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला गया। महिला बाला विकास विभाग से श्री अनुपसिहं श्रीवास्तव जी ने बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस शिविर में आर.टी.ओं अधिकारी श्री बृज किशोर जी पण्डा के द्वारा छात्र-छात्रओं के लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. भारत सिहं रेकवाल, प्रभारी प्राचार्य उपिस्थत रहे, श्री मोहित गर्ग के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। डॉ. देवशरण सिहं, डॉ. देवेन्द्र मालवीय, डॉ. दीपमाला ब्रम्हे, श्रीमति निता वर्मा, श्रीमति उषा राजपूत, डॉ. अर्पणा निगम एवं समस्त महाविद्यालीयन स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन में डॉ. देवेन्द्र मालवीय के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।