भेरूंदा। नीलकमल शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल भेरूंदा में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिन के उपलक्ष पर आज दिनांक 30 नवम्बर को बाल मेले का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान मदन सिंह जी रघुवंशी एसडीएम साहब श्रीमान दीपक जी कपूर एसडीओपी श्रीमान घनश्याम जी दांगी थाना प्रभारी श्रीमान सौरभ शर्मा तहसीलदार जी एवं श्री विजय पवार बीआरसी श्री दिनेश जी शर्मा बीएससी श्री अशोक सेन जनशिक्षक ,श्री राकेश राठौर पटवारी साहब के द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माला अर्पण कर मेले का शुभारंभ किया गया संस्था प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर श्रीफल ,शाल से स्वागत व सम्मान किया एवं समस्त पालकों की उपस्थिति में मेले का आयोजन किया गया।
नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बाल मेले में तरह-तरह के स्टाल लगाए गए ,बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है जिसमें बच्चों द्वारा सोलर सिस्टम, एसिड रेन, हॉस्पिटल ,ज्वालामुखी विंडमिल, वाटर साइकल, चंद्रयान – 3 ,वेक्यूम क्लीनर, वाटर हार्वेस्टिंग ,सेव अर्थ ,अर्थ रोटेशन ,रीसायकल ऑफ वेस्ट , एनर्जी एफिशियंट स्मार्ट सिटी ,स्मार्ट विलेज वाटर ,फ्यूरिफायर ,हाइड्रोलिक ब्रिज ,आदि बच्चों द्वारा एक से एक सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी के प्रोजेक्ट मॉडल बनाये गए ,बच्चों के द्वारा सुंदर-सुंदर मिष्ठान व डिस लगाकर मेले को एक भव्यता प्रदान की गई है इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।