विजय सोनी लाडकुई – गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमराज मालवीय जी पूर्व प्राचार्य , विशेष अतिथि स्वरूप सिंह बनवारी सरपंच लाड़कुई एवं डॉ.भंवर सिंह पालियां, श्रीमति शिम्पी मौर्य थी। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य डॉ.चंद्रलेखा सांखला ने की।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर हुई।विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का पुष्पमाला एवं श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमराज मालवीय जी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य कि ओर अग्रसर रहना चाहिए।हमें विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करते रहना चाहिए।उन्होंने गुरुपूर्णिमा के महत्व पर विस्तार से अपने वक्तव्य रखा।प्राचार्य डॉ चन्दलेखा सांखला,डॉ भंवर सिंह पालियां,डॉ राजेश पाटिल ने भी संबोधित किया।संचालन डॉ कैलाश मालवीय ने किया।आभार डॉ महेश मालवीय ने व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ जीवन सिंह चौहान मय स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।