सागर – डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोमेश्वर नाथ शुक्ला एवं श्रीमती शांति देवी शुक्ला की स्मृति में 130वा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 98 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श डॉ. राजेश शुक्ला द्वारा दिया गया, योग परामर्श, आयुर्वेद एवं आहार का आयुर्वेद संबंधित सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई शिविर में 30 रक्तालप्ता, 53 रक्त शर्करा (एचबी-1एसी), 15 यूरिक एसिड की जांच की गई। लिधौरा , पटकुई , पथरिया जाट , टीला बुजुर्ग, रजाखेड़ी, मकरोनिया, बहेरिया, विश्वविद्यालय एवं विभिन्न अंचलों के लोग शामिल हुए। इस शिविर में संजय गुप्ता, अजय दुबे, आर.के. रावत,किशन , वीरेन्द्र गोस्वामी, सत्येश शुक्ला , पियूष अवस्थी , शिवम चतुर्वेदी का सहयोग रहा। शिविर का आयोजन शिवोम सोम शांति चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, 5 सिविल लाइंस सागर में किया गया है। आगामी शिविर का आयोजन दिनांक 24.07.2024 को किया जायेगा।