Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshSagarसागर-निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट सामग्री के संग्रहण हेतु चलाया गया एक दिवसीय...

सागर-निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट सामग्री के संग्रहण हेतु चलाया गया एक दिवसीय विशेष अभियान, सार्वजनिक स्थान पर सी एण्ड डी वेस्ट मटेरियल डालने पर की गई चालानी कार्यवाही

सागर-शासन के आदेशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को गति देने और नगरीय निकायों में स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने एवं नागरिक सहभागिता से विशेष सफाई अभियानों के अंतर्गत माह जून एवं जुलाई के दौरान विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है, जिसमें 25 जून को सी एण्ड डी अपशिष्ट (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट ) के संग्रहण का अभियान चलाया गया, जिसमें भवनो के निर्माण एवं विध्वंस के समय निकलने वाली अपशिष्ट सामग्री जैसे- कंक्रीट( खराब निर्माण सामग्री ), धातु (लोहे की राड लोहे के दरवाजे अन्य स्टील के आइटम ), खराब मिट्टी (उपयोग की गई मिट्टी), ईंट एवं मोर्टार ( निर्माण/ विध्वंस के समय निकलने वाली खराब सामग्री), लकड़ी एवं प्लास्टिक दरवाजे, चौखट, प्लास्टिक एवं अन्य निकलने वाली अनुउपयोगी सामग्री को निगम को देने के प्रति नागरिकों को जागरुक किया गया।

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देश अनुसार नगर निगम क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट के संग्रहण का एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम के जोन प्रभारियो और सफाई दरोगाओं द्वारा वार्ड में मकान के निर्माण एवं उनके विध्वंस के दौरान निकली अनुपयोगी सामग्री को निर्धारित शुल्क लेकर नगर निगम के सीएम प्लांट पर भेजा गया वही नगर मे चल रहे निगम के विभिन्न निर्माण कार्यों के दौरान निकलने वाले सी एण्ड डी मटेरियल को उठवाकर नगर निगम के सी एण्ड डी वेस्ट प्लांट भेजा गया जहां अलग-अलग सामग्री को रखने के लिए बनवाए गए स्थान पर रखवाया गया, जहा इस सामग्री से पेवर ब्लॉक बनाने का कार्य किया जाएगा।

कोई भी भवन स्वामी उठवा सकते है, सी एण्ड डी मटेरियल-भवन निर्माण के दौरान निकलने वाले सी एण्ड डी वेस्ट मटेरियल को कोई भी भवन स्वामी उठाने के लिए नगर निगम के सफाई दरोगा, जोन प्रभारी या नगर निगम के टोल फ्री नंबर 07582-224550 पर सूचना देकर और निर्धारित शुल्क जमाकर सी एण्ड डी वेस्ट मटेरियल को उठा सकते हैं।
सार्वजनिक स्थानो पर सी एण्ड डी वेस्ट मटेरियल डालने पर संबंधित भवन स्वामी पर की गई चालानी कार्यवाही- अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानो पर सी एण्ड डी वेस्ट मटेरियल डालने पर इंजीनियर और संबंधित जोन प्रभारियो द्वारा संबंधित भवन स्वामी साढ़े सात हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments