Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshSagarसागर- नाले, नालियों में मलवा फेंकने वालों पर की जाए चालानी कार्रवाई...

सागर- नाले, नालियों में मलवा फेंकने वालों पर की जाए चालानी कार्रवाई : निगमायुक्त

सागर – शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे इसके लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रात: नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाता है, इसी क्रम में गुरुवार को निगमायुक्त ने पैदल भ्रमण कर सिविल लाइन, कृष्णगंज,लाजपतपुरा, वृंदावन और गोपालगंज वार्ड की मुख्य सड़कों और गलियों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में जोन प्रभारी को निर्देश दिए, साथ ही आम नागरिकों से भी चर्चा कर शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की।


निगम आयुक्त ने पैदल चलकर विवेकानंद जी की प्रतिमा के सामने बनी दुकानों के सामने खाली पड़ी जगह पर दुकानों से निकलने वाले कचरे को खुले में फेंके जाने पर सागर गैर के दुकानदार पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए इसके पश्चात उन्होंने पैदल चलकर कलेक्टर परिसर की बाउंड्री के किनारे बनी नाली में कचरा पड़ा पाए जाने पर जोन प्रभारी को सफाई करने तथा पीली कोठी के सामने खाली पड़ी भूमि पर कचरा पाए जाने पर उसको तत्काल साफ कराने एवं वहां के दुकानदारों को भी कचरा डस्टबिन में रखकर कचरा गाड़ी को ही देने की हिदायत दी।


इसके साथ ही उन्होंने पीली कोठी के बाजू में बनी बाउंड्री वॉल के किनारे पड़ी मिट्टी को साफ कराने, होमगार्ड के सामने रोड किनारे रहने वाले नागरिकों से भी चर्चा कर उन्हें मैदान में पीछे की ओर रहने को कहा ताकि सड़क किनारे सफाई रहे। निगमायुक्त ने इस क्षेत्र के संबंधित इंजीनियर को मिट्टी के ढेर को समतल कराकर उस पर हरी घास लगवाने के निर्देश दिए ताकि मिट्टी के कारण उड़ने वाली धूल को रोका जा सके। उन्होंने नये नगर निगम कार्यालय भवन के बाजू में बने नाले की भी सफाई कराने, रैन बसेरा तिराहा पर दुकानों के सामने बनी नाली का निरीक्षण कर उसकी सफाई कराने तथा रैन बसेरा के सामने डॉक्टर द्वारा बनाई जा रही निजी प्लाट की बाउंड्री का मटेरियल नाली में फेंकने पर संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कृष्णगंज वार्ड में मंदिर के सामने पुलिया निर्माण के दौरान निकले मलवे को रोड पर पड़े पाए जाने पर संबंधित निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को तत्काल उठाने के निर्देश दिए उन्होंने वार्ड में पुराने कचरा घर को तोड़कर वहां छोटा पार्क विकसित करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को खेलने के लिए स्थान मिले उन्होंने भ्रमण के दौरान लाजपतपुरा वार्ड की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नालियों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा कृष्णगंज वार्ड के दरोगा के फील्ड में न मिलने पर उसे नोटिस देने के निर्देश दिए । इसके साथ ही उन्होंने तीन मढिया होते हुए पुराने बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और रोड किनारे डिस्पोजल सामग्री फेंकने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर उनकी दुकानें सील करने तथा तालाब किनारे खाद्य सामग्री फेंकने वालों को भी चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments