सागर- नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री द्वारा प्रतिदिन प्रात: नाले /नालियों का निरीक्षण कर उनकी सफाई कराई जा रही है जिससे बरसाती पानी का बहाव अवरुद्ध ना हो,और जल जमाव की स्थिति निर्मित ना हो। इसी क्रम में उन्होंने प्रात: कटरा क्षेत्र के बड़े नालों और नालियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और संबंधित जोन प्रभारी को क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति ना बने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कटरा क्षेत्र के मुख्य बाजार क्षेत्र की नालियों का निरीक्षण करते हुए जोन प्रभारी को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नालियां चोक ना हो इसके लिए सफाई दरोगा विशेष अभियान चलाकर उनकी सफाई कराते रहे इसी प्रकार कटरा क्षेत्र में देना बैंक के बाजू से जाने वाली बड़े नाले का अप्सरा अंडर ब्रिज तक निरीक्षण किया और उसकी आवश्यकतानुसार स्थानो पर सफाई कराने के जोन प्रभारी को निर्देश दिए, साथ ही नाले/नालियों की सफाई पश्चात निकलने वाले कीचड- मलवे को सफाई के साथ ही साथ उठवाने के निर्देश दिए, ताकि वह कीचड़- मलवा वापिस नाले/ नालियों में ना जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भगवानगंज में बन रही सड़क निर्माण कार्य खान निरीक्षण किया और संबंधित इंजीनियर को सड़क निर्माण के साथ- साथ बनाए जा रहे डिवाइडर को गुणवत्ता के साथ डिजाइन अनुसार बनवाने के निर्देश दिए।