Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshSagarसागर- नगर में जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम...

सागर- नगर में जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

सागर- नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत वर्षा प्रारंभ होने के पूर्व नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के आदेशानुसार निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 44 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है , जिसका टोल फ्री नंबर 07582-224550 रहेगा।

कंट्रोल रूम के प्रभारी उपायुक्त होंगे
कंट्रोल रूम का प्रभारी उपायुक्त एस एस बघेल को बनाया गया है जो फोन पर सूचना प्राप्त होने पर सभी संबंधितों को सूचित करेंगे साथ ही साथ टीम के नोडल अधिकारी भी वही होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 91312897 38 है, एवं लिंक अधिकारी विजय दुबे कार्यपालन यंत्री होंगे जिनका मोबाइल नंबर 8815723613 है।

नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत वर्षा प्रारंभ होने तथा नगर के खतरनाक भवनों को चिन्हित कर उन्हें गिराने एवं जिन वार्डों में वर्षा का पानी भरता है, उन क्षेत्रों में पानी निकास की समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारी कर्मचारियों की टीम का गठन किया गया है । इसके अलावा वर्षा पूर्व स्मार्ट सिटी के इंजीनियर पुष्पेंद्र दुबे जिनका मोबाइल नंबर 9589380861 है से समन्वय स्थापित कर संभावित जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

वार्डवार इन अधिकारी /कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेवारी

विजय दुबे कार्यपालन यंत्री को वार्ड क्रमांक 1 से 24 तक एवं पूरन लाल अहिरवार प्रभारी कार्यपालन यंत्री को वार्ड क्रमांक 25 से 48 तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके अलावा संजय तिवारी प्रभारी सहायक यंत्री को वार्ड क्रमांक 01 से 48 तक के वार्डों का दायित्व सौंपा गया है, इसके अलावा उपयंत्री राजकुमार साहू , दिनकर शर्मा, संयम चतुवेर्दी और बबलेश साहू को पूर्व से आवंटित वार्ड के अनुसार जिम्मेवारी दी गई है। इसके अलावा राजेश सिंह राजपूत स्वच्छता अधिकारी, आनंद मंगल गुरु सहायक स्वच्छता अधिकारी, शईदद्दीन कुरैशी प्रभारी फायर अधिकारी, अनिरुद्ध चाचौंदिया जोन प्रभारी क्रमांक 1 रज्जन करोसिया जोन प्रभारी क्रमांक 2, देव कुमार चौबे जोन प्रभारी 3, कुलदीप बाल्मीकि जोन प्रभारी क्रमांक 4, शशांक रावत जोन प्रभारी क्रमांक 5, गंधर्व सिंह ठाकुर जोन प्रभारी क्रमांक 6, विकास गुरु जोन प्रभारी क्रमांक 7 और आशुतोष सोलंकी जोन प्रभारी क्रमांक 8, इसके साथ ही कृष्ण कुमार चौरसिया प्रभारी अतिक्रमण शाखा ,शिव रैकवार अतिक्रमण शाखा, राजू रैकवार अतिक्रमण शाखा और राजेश नापित सहायक ग्रेड 3 भवन भूमि शाखा को दायित्व सौंपे गए हैं। चिन्हित किए गए नाला चेक प्वाइंट-यादव कॉलोनी, बरिया तिराहा, गुलाब कॉलोनी, मधुबन सिटी, रामनगर, संगीत महाविद्यालय के सामने, वैशाली नगर, द्वारका बिहार एवं शहर के अन्य पॉइंट।

यह कार्य रहेगा
अतिक्रमण शाखा को जिम्मेवारी दी गई है कि जहां-जहां वर्षा का पानी भरता है उस पानी के निकास की व्यवस्था हेतु सहयोग करेगी इसलिए अतिक्रमण शाखा के कर्मचारी कंट्रोल रूम में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी अपने अधीनस्थ सफाई गैंग तैयार कर गैंग सहित जहां-जहां पानी भरता है वहां पर पानी निकास की समुचित व्यवस्था कंट्रोल रूम प्रभारी से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल करेंगे तथा आठों जोन के स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में संबंधित सफाई दरोगाओं को भी साथ रखेंगे । इसके अलावा वर्षा पूर्व शहर के बड़े नाले एवं नालियों की सफाई एक सप्ताह में कराकर अवगत करायेंगे। पूरन लाल अहिरवार प्रभारी कार्यपालन यंत्री से जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर- ट्राली ,डंपर तत्काल उपलब्ध कराएंगे तथा निगम सेंट्रल स्टोर से आवश्यकता अनुसार तसला, फावड़ा, गैती, बरसाती एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जल भराव के कारण किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में जिम्मेवारी लिंक अधिकारी की होगी
उपायुक्त, कार्यपालन यंत्री वर्षा प्रारंभ होने पर तात्कालिक परिस्थिति अनुसार निगरानी कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करेंगे, वषार्काल में जल भराव के कारण किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में जिम्मेदारी लिंक अधिकारी कार्यपालन यंत्री की होगी,इसके अलावा अधिकारी एवं लिंक अधिकारी नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखेंगे। कंट्रोल रूम में 3 शिफ्टों में 24 घंटे कर्मचारी रहेंगे मौजूद-कंट्रोल रूम में अतिक्रमण दस्ता एवं सफाई मित्र कर्मचारियों की तीन गैंग 3 शिफ्टों में 8-8 घंटे की ड्यूटी रहेगी और यह कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी कार्य करेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments