सागर- महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने एमआईसी सदस्योंं के साथ तिली तिराहा से न्यू आरटीओ कार्यालय तक बनाई जा रही सीसी रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा करीब 15 करोड रुपए की राशि से बनाई जा रही 2 किलोमीटर दूरी की इस सड़क की चौड़ाई पहले 9 मीटर थी।क्षेत्रवासियों की मांग पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान.श्री कैलाश विजयवर्गीय से इस सड़क की चौड़ाई 9 से 18 मीटर करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने सड़क की चौड़ाई 18 मीटर करने की स्वीकृति प्रदान की, इसलिए यह सड़क अब 18 मीटर की बनाई जा रही है। इस सड़क केनिर्माण होने से नागरिकों को बहुत सुविधा हो जाएगी और सागर शहर के लिए एक बहुत अच्छी लिंक रोड मिलेगी। महापौर ने सड़क की चौड़ाई 9 मीटर से 18 मीटर के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान श्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद की ज्ञापित किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से कहा बारिश में इस सड़क से आवागमन में लोगों को दिक्कत न हो इसलिए तात्कालिक तौर पर 800 मीटर लंबाई और 4 मीटर चौड़ाई की सड़क का जो हिस्सा प्राथमिकता से बनवाया जा रहा है, वह काम एक भी दिन बंद न हो। यह काम जल्दी से जल्दी पूरा करें।
महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि गिरधारीपुरम सड़क के निर्माण होने से अब लोगों को आवागमन में सुविधा हो जाएगी और उनके समय की बचत होगी तथा चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा ,साथ ही यह सड़क सबसे ज्यादा उपयोगी रहेगी। उन्होंने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट इंजीनियर से निर्माण कार्य जल्दी से जल्दी पूर्ण कराने की बात भी कही। तिली तिराहा से आरटीओ कार्यालय तक 14 मीटर सड़क निर्माण के साथ ही दोनों तरफ 3 मीटर के पाथवे एवं 1 मीटर का डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी , एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल , एमआईसी सदस्य रुपेश यादव , एमआईसी सदस्य संगीता जैन , एमआईसी सदस्य राजकुमार पटेल ,पार्षद प्रतिनिधि नरेश यादव , पार्षद मनोज चौरसिया , सुशील पांडेय , रिशांक तिवारी , विकास बेलापुरकर , आर.के. खरे , रामचंद्र चौराह , अशोक मार्को , नीरज नामदेव, उपयंत्री दिनकर शर्मा, संयम चतुर्वेदी, महादेव सोनी एवं स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट इंजीनियर आदि उपस्थित थे।