राजगढ़। नगर में हो रही लगातार चोरियों से अब नगर वासियों में भी दहशत का माहौल बन रहा है। शहर के अनेको स्थान पर अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देते हुए कीमती सामान चुराने का सिलसिला शहर में लगातार जारी है। जहां मोटरसाइकिल आए दिन चोरी हो रही है वहीं मंदिर व सुने घर को भी चोरअपना निशाना बना रहे हैं। चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है लेकिन पुलिस भी मुस्तेदी से लगातार चोरों को पकड़ते हुए सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। कुछ दिन पहले शहर में हुई बड़ी चोरियों को ट्रेस करते हुए पुलिस ने चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था। लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया है उसमें राजगढ़ नगर में निवास करने वाला एक गुप्ता परिवार यात्रा पर गया था। आकर देखा तो घर में रखा सोना चांदी व नगदी गायक थे। जिसमें करीब 25 लाख का सोना चांदी व नगदी चोरी होना बताया जा रहा है।
नगर के बीच में स्थित प्रमुख मार्केट में अभिषेक, विनोद पिता रमेश चंद गुप्ता का परिवार निवास करता है।जो की कई व्यापार से भी जुड़ा हुआ है 21 अगस्त को पूरा परिवार बच्चों सहित घर में ताला डालकर यात्रा पर निकले थे। परिवार जब यात्रा से 25, 26 की दरमियानी रात को लौटा तो घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। जैसे ही ताला खोलकर परिवार अंदर गया तो देखा कि घर की लाइट बंद है और सामान पूरा बिखरा हुआ पड़ा था। तत्काल परिवार ने पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस भी रात्रि में ही मौके पर पहुंची। जहां देखा गया कि घर के अंदर की अलमारी सहित कीमती सामान भी यहां वहां बिखरा हुआ था। परिजनों की माने तो उन्होंने बताया कि करीब 25 तोला से भी अधिक सोने के साथ ही चांदी व 2 लाख 50 हजार रुपए घर में कैस थे जो अब गायब हैं।
30 घंटे के लिए सीसीटीवी सिस्टम रहा बंद।
गुप्ता परिवार ने सुरक्षा की दृष्टि से अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। लेकिन घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह सिस्टम करीब 30 घंटे से बंद पड़ा हुआ मिला। साथ ही घर की बिजली भी बंध की गई थी। ऐसे में सीसीटीवी में करीब 30 घंटे की रिकॉर्डिंग नहीं होने से पुलिस को चोरों तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से पंचनामा बनाते हुए परिजनों द्वारा बताए गए संदिग्धों के नाम की भी तहकीकात करना शुरू कर दिया है।
इनका कहना-
शहर में व्यापारी के परिवार में चोरी की घटना होने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचे थे। पंचनामा तैयार कर सभी एंगलों से जांच कर रहे हैं। साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जांच जारी है। प्रयास है जल्द चोरों तक पहुंचते हुए कार्यवाही की जाएगी।
वीर सिंह ठाकुर
टी आई कोतवाली